Harda News : जयाकिशोरी की वाणी से मंत्रमुग्ध हो रहे श्रोता बढ़ रही प्रतिदिन भीड़

Harda News : अगर आप भगवान को सच में मानते हो, तो फिर गौ माता की रक्षा और अगर रक्षा नहीं कर पा रहे हो तो फिर भगवान को नहीं मानते हो आप इसलिए गौ माता की रक्षा कीजिए तो फिर सच्चे दिल से भगवान की सेवा होगी।

Harda News : उज्जवल प्रदेश, हरदा. कमल संस्कृत मंच हरदा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पूज्य जया किशोरी जी ने श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा का महत्व श्रवण कराया पूज्य किशोरी जी ने श्रोताओं को बताया कि आप तीर्थ स्थलों पर जाते हो तो तीर्थ स्थलों को मनोरंजन का स्थान मत बनाओ भक्ति के साथ जाओ और भगवान की सेवा करो पूजा अर्चना करो तीर्थ स्थल को तीर्थ स्थल ही रहने दो पिकनिक का स्थान नहीं बनाओ

jaya kishori 1 Harda News : जयाकिशोरी की वाणी से मंत्रमुग्ध हो रहे श्रोता बढ़ रही प्रतिदिन भीड़

अगर आप भगवान को सच में मानते हो, तो फिर गौ माता की रक्षा करना

अगर आप भगवान को सच में मानते हो, तो फिर गौ माता की रक्षा और अगर रक्षा नहीं कर पा रहे हो तो फिर भगवान को नहीं मानते हो आप इसलिए गौ माता की रक्षा कीजिए तो फिर सच्चे दिल से भगवान की सेवा होगी। आज भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पूजा की और गोवर्धन पर्वत को भगवान श्री कृष्ण ने अपनी उंगली पर उठाया।

आज लगभग एक लाख से ऊपर सोता गण पहुंचे श्रीमद् भागवत कथा सुनने आज लगभग एक लाख से ऊपर सोतागण जया किशोरी जी की श्रीमद्भागवत कथा को सुनने पहुंचे बड़ी संख्या में सोतागण जमकर झूम कर नाचे। कृषि मंत्री कमल पटेल जमकर , झूमे और श्रोताओं को भी अपने साथ जमकर नचाया और पूरा पंडाल भक्ति में हो गया।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button