MP News : स्कूल शिक्षा विभाग नियुक्त करेगा स्टेट लेवल स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में कंसल्टेंट

MP News : आयुक्त लोक शिक्षण ने परामर्शी की सेवाएं लेने के लिए बीस दिसंबर तक आवेदन बुलाए है। परामर्शी का चयन करने एक चयन समिति भी गठित की जाएगी।

MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य स्तरीय खेलकूद संस्थानों को अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरुप उन्नयन करने तथा विभागीय गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए विभाग अब परामर्शी की सेवाएं लेगा। इसके लिए अलग से हर माह सवा लाख रुपए उसके वेतन पर भी खर्च किए जाएंगे।

आयुक्त लोक शिक्षण ने परामर्शी की सेवाएं लेने के लिए बीस दिसंबर तक आवेदन बुलाए है। परामर्शी का चयन करने एक चयन समिति भी गठित की जाएगी। समिति प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार कर पात्रता पूरी करने वाले आवेदकों की सूची बनाएगी। इसके आधार पर साक्षात्कार के बाद उपयुक्त पाए गए उम्मीदवार को परामर्शी के रूप में तैनात किया जाएगा।

आवासीय खेलकूद स्कूल सीहोर के लिए एक परियोजना रिपोर्ट तैयार कर प्राथमिक स्तर पर परामर्शी द्वारा संस्थान को अपेक्षित स्तर तक खड़ा करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करके ड्रॉफ्ट के रुप में प्रस्तुत करेंगे। शिक्षार्थियों के लिए विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में सहभागिता तथा विजयी होने तथा शिक्षकों, शिक्षा प्रशासकों और शिक्षाविदों के लिए निरंतर प्रोफेशनल डेवलपमेंट हेतु आकांक्षी संस्थान के रुप में परिवर्तित करने के लिए परामर्शी सरकार को सुझाव देगा।

Related Articles

Back to top button