Viral VIDEO: पानीपुरी वाले की कमाई सुन नौकरी वालो के छूटे पसीने
इंस्टाग्राम अकाउंट @bakhaishrey पर हाल ही में एक Viral VIDEO पोस्ट किया गया है जिसमें एक पानीपुरी (golgappa seller earning video) वाले की आमदनी को ब्लॉगर ने जानने की कोशिश की. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- "स्कूल छोड़ दो बच्चों! इस बात से ब्लॉगर का अर्थ है कि स्कूल छोड़कर पानीपुरी बेचने लगो."
Viral VIDEO: अक्सर लोगों को लगता है कि जो लोग रोड के किनारे ठेला या रेहड़ी लगाते हैं, वो बेहद गरीब होते हैं, लेकिन है इसका उलट, दरअसल उनकी आमदनी इतनी होती है कि आप और हम उसके बारे में अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको पता लगेगा कि एक गोलगप्पे (How much money panipuri seller earn) वाला भी महीने में इतने ज्यादा रुपये कमा सकता है कि नौकरी करने वाले बहुत से लोगों की कमाई उतनी नहीं होगी.
इंस्टाग्राम अकाउंट @bakhaishrey पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक पानीपुरी (golgappa seller earning video) वाले की आमदनी को ब्लॉगर ने जानने की कोशिश की. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- स्कूल छोड़ दो बच्चों! इस बात से ब्लॉगर का अर्थ है कि स्कूल छोड़कर पानीपुरी बेचने लगो. शख्स ने बताया कि पानीपुरी वाला कई ग्रैजुएट्स से भी ज्यादा एक दिन में कमा लेता है.
View this post on Instagram
54 हजार रुपये महीना कमाता है पानीपुरी वाला
ब्लॉगर एक पानीपुरी के स्टॉल के पास जाता है और उनसे पूछता है कि उनके दिन के कितने कस्टमर आते हैं. वो बताते हैं 200 से 250 लोग उनके यहां रोज गोलगप्पे खाने आते हैं. फिर शख्स पूछता है कि वीकएंड पर कितने लोग आते हैं तो वो कहते हैं कि करीब 20 लोग बढ़ जाते हैं.
फिर ब्लॉगर पूछता है कि दुकानदार की एवरेज ऑर्डर वैल्यू कितनी रहती है, यानी लोग कितने रुपये तक का ऑर्डर करते हैं, तो वो कहता है कि कस्टमर 40 या 50 रुपये तक का ऑर्डर करता है. फिर वो पूछता है कि प्रॉफिट मार्जिन कितना है तो वो बताता है कि करीब 20 पर्सेंट प्रॉफिट होता है. इन सब चीजों को जोड़कर वीडियो के अंत में शख्स बताता है कि पानीपुरी बेचकर वो दुकानदार करीब 54 हजार रुपये का प्रोफिट कमाता है.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि जनर्ल स्टोर की भी आमदनी बताओ. एक ने मजाक में ब्लॉगर को संबोधित करते हुए कहा कि अब वो ऐसे वीडियो पोस्ट ना करे क्योंकि वो सही में पढ़ाई छोड़कर ठेला लगाने लगेगा. एक ने सवाल किया कि अपनी फ्रैंचाइज कैसे खोलें वहीं एक ने कहा कि स्कूलिंग जरूरी है, पानी पुरी बेचने और स्कूल छोड़ने में कोई संबंध नहीं है.