MP Big News : शासकीय कर्मचारियों को बड़ी राहत, अब पांच दिन का ही होगा सप्ताह
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को बहुत राहत दी गई है और वहां कर्माचारियों को अभी केवल हफ्ते में पांच दिन ही कार्य करना होगा.
Five-Day Work Week MP Big News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अब पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) का ही सप्ताह होगा. इसे आगामी आदेश तक के लिए एक बार फिर बढ़ा दिया गया है.
Also Read: EPFO Insurance : मुफ्त में मिलता है 7 लाख रुपये का इंश्योरेंस
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते वर्ष 2020 में यह व्यवस्था शुरू की थी और तीन से चार माह में इसकी अवधि बढ़ाई जा रही थी. इससे पहले 10 जून 2022 में सामान्य प्रशासन विभाग ने पांच दिन के सप्ताह की घोषणा की थी, जो 31 दिसंबर तक के लिए प्रभावशील थी. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस व्यवस्था को आगामी आदेश तक के लिए प्रभावशील करने के आदेश जारी कर दिए हैं.