India में Airtel-Jio की 5G सर्विस शुरू, यहाँ मिल रहा हाई स्पीड में इंटरनेट
5G Launch India: 5G इंडिया में लाइव होने के बाद अब Airtel-Jio ग्राहकों हाई स्पीड में इंटरनेट मिलना शुरू हो गया है। Bharti Airtel- Reliance Jio देश के सभी राज्यों में धीरे-धीरे अपनी 5जी सर्विस को लाइव करनी की कोशिश में लगी हुई हैं।
5g Network in India Latest News: आपको बता दें Jio और Airtel भारत के कई शहरों में अपनी 5G सर्विसेज पहुंचा चुकी हैं इसी को देखते हुए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल बताने वाले हैं कि आपको किन शहरों में इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों के 5G सर्विसेज देखने को मिलेगी, जहां आपन बिना सिम बदले और फ्री 5G सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Also Read: आज से 5G सेवा की शुरुआत, सीएम उज्जैन में करेंगे शुभारंभ
Jio 5G Launch, यहाँ हुआ live
Jio 5G सर्विसेज देश के कई राज्यों में लाइव हो चुकी है। अगर बात करें राज्यों के नाम की तो जियो 5जी सर्विस दिल्ली एनसीआर, गुजरात, मुंबई, वाराणसी, नाथद्वारा (राजस्थान), पुणे, मध्यप्रदेश,27 हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत गुजरात के 33 डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर्स में यूज की जा सकती है। वहीं आब कंपनी ने केरल के शहर कोच्ची में भी अपनी 5G सेवा की शुरुआत कर दी है। वहीं, कंपनी का दावा है कि Jio अगले साल दिसंबर 2023 तक सभी पूरे देश में 5जी सेवाएं पहुंचा देगी।
- दिल्ली एनसीआर
- गुजरात
- मुंबई
- वाराणसी
- नाथद्वारा (राजस्थान)
- पुणे
- मध्यप्रदेश
- हैदराबाद
- बेंगलुरु
- चेन्नई
- कोच्ची
Airtel 5G Launch, यहाँ हुआ लाइव
अगर आप Airtel यूजर हैं तो आपको बता दें कि ऑफिशियल तौर पर इंडिया में 5G लाइव करने वाली पहली कंपनी थी। फिलहाल एयरटेल की 5G सर्विसेज हैदराबाद, लखनऊ (गोमतीनगर, हजरतगंज, अलीगंज, एशबाग, राजाजीपुरम, अमीनाबाद, जानकीपुरम, आलमबाग और विकास नगर सहित कुछ चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है), दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, गुवाहाटी, गुरुग्राम, पानीपत, वाराणसी, पटना नागपुर और सिलीगुड़ी में मिल रही है। इसके साथ ही हाल में कंपनी ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी अपनी 5G Plus सर्विस की शु्रुआत कर दी है।
- दिल्ली
- सिलीगुड़ी
- बेंगलुरू
- हैदराबाद
- वाराणसी
- मुंबई
- नागपुर
- चेन्नई
- गुरुग्राम
- पानीपत
- गुवाहाटी
- पटना
- हैदराबाद
- शिमला
- इंफाल
इसके अलावा गुड़गांव के DLF साइबर हब, DLF फेज 2, राजीव चौक, इफको चौक, एटलस चौक, उद्योग विहार, निर्वाना कंट्री, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन, सिविल लाइन्स, आरडी सिटी, हुडा सिटी सेंटर और गुरुग्राम नेशनल जैसी जगहों पर रहते हैं तो एयरटेल 5G सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही कंपनी का कहना है कि साल 2023 के अंत तक वे अपनी 5G सर्विसेज देश के सभी मेट्रो सिटीज तक पहुंचा देगी।
Vi यूजर्स को 5G का इंतजार
आपको बता दें कि फिलहाल 5G सर्विस दो ही कंपनी मुहैय्या करा रही है, जिनमें Jio और Airtel शामिल है। इसके अलावा अगर बात करें Vodafone Idea की तो कंपनी ने अपनी 5G सर्विस को लाइव करने की कोई ऑफिशियल डेट की जानकारी नहीं दी है। लेकिन, वीआई यूजर्स को उम्मीद है कि कंपनी जल्द हगी 5G को लाइव करेगी।