Silwani News : जिला खाद्य अधिकारी ने किया धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, सिलवानी.
Silwani News : शनिवार को जिला खाद्य अधिकारी आरएम सिंह ने सिलवानी तहसील के धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया ।
सर्वोदय बेयर हाउस में समिति साईंखेड़ा एवं राजराजेश्वरी वेयर हाउस बीकलपुर केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान केंद्र पर भुगतान संबंधित एवं खरीदी के मापदंडों के अनुरूप सभी चीजों को मापते हुए केंद्र दोनों केंद्रों की सराहना की और सभी किसानों को समय पर भुगतान एवं तोल के विषय में समिति को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कोई भी किसान किसी प्रकार से परेशान ना हो। धान को निर्धारित मापदंड में खरीदी के निर्देश समिति को दिए।