Latest MP News : 23 हजार सरपंचों को जनवरी से ही मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय
MP News : प्रदेश के 23,012 सरपंचों के मानदेय में वृद्धि करने के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश दिए हैं। सरपंचों को बढ़ा हुआ मानदेय 1 जनवरी 2023 से मिलेगा यानी फरवरी में मिलने वाले मानदेय में दोगुने से अधिक बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।
MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के 23,012 सरपंचों के मानदेय (Honorarium of Sarpanches) में वृद्धि करने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के ऐलान के बाद पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग (Village Assembly and Rural Development Department) ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। सरपंचों को बढ़ा हुआ मानदेय एक जनवरी 2023 से मिलेगा यानी फरवरी में मिलने वाले मानदेय में दोगुने से अधिक बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने सात दिसम्बर को जम्बूरी मैदान में आयोजित सरपंचों के प्रशिक्षण सह प्रबोधन कार्यक्रम में उनके मानदेय में वृद्धि करने की घोषणा की थी। इसमें कहा गया था कि अब तक सरपंचों को 1750 रुपए मानदेय (दूरभाष और सत्कार भत्ता सहित) दिया जा रहा है जो अब 4250 रुपए किया जा रहा है।
ALSO READ
- Latest MP News : सीएम शिवराज बोले – विकास का रोडमैप तैयार, कल होंगी मंत्रियों और अफसरों के साथ मीटिंग
- Latest Burhanpur News : महाराष्ट्र के 154 गांव MP में होना चाहते हैं शामिल, राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को भी भेजा मांग पत्र
- Latest MP News : भूमाफियाओं से छुड़वाई गई जमीन पर बनेंगे गरीबों के लिए आशियाने
- Latest MP News : प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, इन बसों के परमिट होंगे रद्द
- Latest MP News : रिटायर्ड आईएएस ओर डिप्टी कलेक्टर बने निकाय चुनाव के लिए प्रेक्षक
सीएम की इस घोषणा को वित्त विभाग की मंजूरी मिलने के बाद पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने सरपंचों को 4250 रुपए मासिक मानदेय देने के आदेश जारी कर दिए हैं और इसे एक जनवरी से ही देने का आदेश हुआ है। इसकी जानकारी शासन ने सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जनपद पंचायत को देकर उस पर अमल के लिए कहा है।
गौरतलब है कि सीएम के द्वारा सरपंचों के मानदेय में वृद्धि के बाद पंचों, जनपद पंचायत सदस्यों, जनपद अध्यक्षों, जिला पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत अध्यक्षों को भी मानदेय वृद्धि का इंतजार है लेकिन अभी सीएम की घोषणा के बाद सरपंचों के मामले में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।