Latest MP News : नए साल में जल्द छात्रों को मिलेगी यूनीफार्म

MP News : सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को 6 माह की देरी से यूनीफार्म मिलेगी। इस बार स्कूलों में आधा सत्र खत्म हो चुका है। अब तक यूनीफार्म उपलब्ध नहीं हो सकी है। राज्य शिक्षा केंद्र ने गणवेश वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. इस साल सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को 6 माह की देरी से यूनीफार्म मिलेगी। इस बार स्कूलों में आधा सत्र खत्म हो चुका है। अब तक यूनीफार्म उपलब्ध नहीं हो सकी है। राज्य शिक्षा केंद्र ने गणवेश वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यूनीफार्म वितरण के लिए विद्यार्थियों की संख्या सहित अन्य जानकारी जुटाने के लिए सभी जिला परियोजना समन्यवक(डीपीसी) को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में अब नए साल में ही विद्यार्थियों को गणवेश उपलब्ध हो सकेंगे। हालांकि पांचवीं व आठवीं सहित सीएम राइज स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए इस बार व्यवस्था अलग है।

ALSO READ

उन्हें गणवेश के बदले राशि प्रदान की जाएगी। दरअसल, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के 66 लाख विद्यार्थियों को निशुल्क दो जोड़ी गणवेश दिया जाता है। निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या को जल्द सत्यापित कर अपडेट करें।

Related Articles

Back to top button