Flipkart से आधे से भी कम कीमत में मंगाएं Nothing Phone 1 Smartphone
Flipkart Offer पर शानदार ऑफर का लाभ उठाकर आधे से भी कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
Nothing Phone 1 Flipkart Offer: वैसे तो इस फोन की कीमत करीब 40,000 है लेकिन फ्लिपकार्ट के लिए द्वारा दिए जा रहे हैं ऑफर का लाभ उठाकर बेहद ही कम कीमत में से खरीदा जा सकता है। Nothing Phone 1 को 40 हजार रुपये की बजाय करीब 9 हजार रुपये में अपने घर ला सकते हैं।
आधे से भी कम कीमत में मिलेगा फोन
दरअसल, Flipkart पर जो ऑफर मिल रहा है उसपर लाभ उठाकर बेहद कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं। Nothing Phone 1 स्मार्टफोन की रिटेल कीमत 39,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 20 फीसदी छूट मिल रही है जिसका लाभ उठाकर 31,999 रुपये में ही इसे खरीद सकते हैं। इसपर 7 दिनों की रिप्लेसमेंट सुविधा दी जा रही है।
Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5 फीसद कैशबैक मिल रहा है। इसपर 5,333 रुपये मंथली EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है। इसके साथ ही इस फोन पर 21,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।साथ ही कई स्मार्टफोन पर 1,400 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर का लाभ दिया जा रहा है। इन सारे डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाकर फोन 9 हज़ार में ही खरीदा जा सकता है।
यह है फोन की खासियत- Nothing Phone (1) Specs
वहीं इस फोन की खासियत की बात करें तो Nothing Phone 1 में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 50MP के दो कैमरे, 4500 mAh Lithium-ion बैटरी की सुविधा दी गई है।
Specs | Nothing Phone (1) |
---|---|
Software | Nothing OS based on Android 12 |
Display | 6.55-inch FHD+ AMOLED, 120Hz refresh rate |
SoC | Snapdragon 778G+ SoC |
RAM | 12GB RAM |
Storage | 256GB |
Rear Cameras | 50MP+50MP |
Front Camera | 16MP |
Battery | 4500mAh |
Charging | 33W |
Size | 159.2×75.8×8.3mm |
Weight | 193 grams |
Connectivity | 5G SIM support, WiFi 802.11, Bluetooth 5.2, A-GPS, NFC, USB Type C 2.0 |