Flipkart से आधे से भी कम कीमत में मंगाएं Nothing Phone 1 Smartphone

Flipkart Offer पर शानदार ऑफर का लाभ उठाकर आधे से भी कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

Nothing Phone 1 Flipkart Offer: वैसे तो इस फोन की कीमत करीब 40,000 है लेकिन फ्लिपकार्ट के लिए द्वारा दिए जा रहे हैं ऑफर का लाभ उठाकर बेहद ही कम कीमत में से खरीदा जा सकता है। Nothing Phone 1 को 40 हजार रुपये की बजाय करीब 9 हजार रुपये में अपने घर ला सकते हैं।

आधे से भी कम कीमत में मिलेगा फोन

दरअसल, Flipkart पर जो ऑफर मिल रहा है उसपर लाभ उठाकर बेहद कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं। Nothing Phone 1 स्मार्टफोन की रिटेल कीमत 39,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 20 फीसदी छूट मिल रही है जिसका लाभ उठाकर 31,999 रुपये में ही इसे खरीद सकते हैं। इसपर 7 दिनों की रिप्लेसमेंट सुविधा दी जा रही है।

Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5 फीसद कैशबैक मिल रहा है। इसपर 5,333 रुपये मंथली EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है। इसके साथ ही इस फोन पर 21,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।साथ ही कई स्मार्टफोन पर 1,400 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर का लाभ दिया जा रहा है। इन सारे डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाकर फोन 9 हज़ार में ही खरीदा जा सकता है।

यह है फोन की खासियत- Nothing Phone (1) Specs

वहीं इस फोन की खासियत की बात करें तो Nothing Phone 1 में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 50MP के दो कैमरे, 4500 mAh Lithium-ion बैटरी की सुविधा दी गई है।

SpecsNothing Phone (1)
SoftwareNothing OS based on Android 12
Display6.55-inch FHD+ AMOLED, 120Hz refresh rate
SoCSnapdragon 778G+ SoC
RAM12GB RAM
Storage256GB
Rear Cameras50MP+50MP
Front Camera16MP
Battery4500mAh
Charging33W
Size159.2×75.8×8.3mm
Weight193 grams
Connectivity5G SIM support, WiFi 802.11, Bluetooth 5.2, A-GPS, NFC, USB Type C 2.0

Related Articles

Back to top button