Raipur News : भाजपा ने कहा शैक्षणिक केंद्र को नही बनने देंगे नशे का अड्डा

Raipur News : पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राजेश मूणत के नेतृत्व में आज भाजपा नेता निर्माणाधीन चौपाटी साइंस कोलेज के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

CG Raipur News : उज्जवल प्रदेश, रायपुर. पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि यह केवल एक शैक्षिणिक संस्थान नही यह छत्तीसगढ़ का शैक्षणिक केंद्र है जहाँ पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अलावा विज्ञान महाविद्यालय , एन.आई.टी, संस्कृत महाविद्यालय, आयुर्वेदिक कॉलेज , केंद्रीय विद्यालय , सरस्वती शिशु मंदिर , नालंदा परिसर पुस्तकालय , विप्र महाविद्यालय , ऑडिटोरियम जैसे शैक्षणिक संस्थान है जहाँ प्रदेश भर के युवा अपने उज्वल भविष्य निर्माण हेतू शिक्षा ग्रहण करने आते है जिसका व्यवसायी करण नियमो को ताक में रखकर किया जा रहा है केंद्र द्वारा स्मार्टसिटी के मदों से जो पैसे आबंटित किए जा रहे है उनका निगम प्रशासन इस तरह दुरुपयोग कर रहा है।

जिसका स्थानीय अभिभावक , छात्र और यहाँ तक कि शिक्षकों का समूह भी विरोध में है । भाजपा नेता पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि यह केवल एक दिन की लड़ाई नही या इसका मकसद राजनीतिक हितों को साधना भी नही यह लड़ाई तो युवाओं के हमारे आने वाले कल के भविष्य निर्माण की लड़ाई है हमे तय करना होगा कि हम शैक्षिणिक केंद्र में क्या चाहते हैं हमें अपने बच्चों के लिए एक साफ सुथरा शिक्षा के लिए उत्तम माहौल चाहिए या फिर चौपाटी की आड़ में आवारा लोगो के अड्डेबाजी की जगह और नशे का केंद्र बनाना है , यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अनीति के खिलाफ मुखर होकर लड़े ।

इसलिए हम सभी भाजपा के सिपाहियों ने मिलकर निर्णय किया है की किसी भी हाल में शैक्षणिक केंद्र का मूल स्वरूप नही बदलने देंगे और हम सभी ने मिलकर तय किया है कि हम अब अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठेंगे जब तक यह अनैतिक मनमानी का निर्णय वापस नही लिया जाता। जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा कि अब समय आ चुका है कि हमे इस दिशाहीन सरकार और निगम प्रशासन के खिलाफ कमर कस लेना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button