MP Breaking News : जिलों में जमीनी हकीकत जानने जाएंगे अग्रवाल, नर्मदापुरम से करेंगे शुरुआत
MP Breaking : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल इस साल की शुरूआत से ही वे जिलों में जाकर ब्लॉक, मोर्चा संगठनों से लेकर जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर, जिलों में जमीन पर कांग्रेस की हकीकत को जानने का प्रयास करेंगे।
MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल भी अब ग्राउंड पर उतरने जा रहे हैं। इस साल की शुरूआत से ही वे जिलों में जाकर वहां के ब्लॉक, मोर्चा संगठनों से लेकर जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर, जिलों में जमीन पर कांग्रेस की हकीकत को जानने का प्रयास करेंगे।
जेपी अग्रवाल ने इस साल की शुरूआत में जो जिला चुना है, उससे कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं हैं। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल मंगलवार को नर्मदापुरम जिले में जाएंगे। इस जिले में चार विधानसभा क्षेत्र है। इनमें सिवनी मालवा, नर्मदापुरम, सोहागपुर और पिपरिया। इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के विधायक हैं।
Also READ
- अब ऑनलाइन जमा होगा पुराने वाहनों को ट्रांसफर करने का टैक्स
- स्ट्रीट लाइट्स बंद होने से कोलार की कॉलोनियों में छाया अंधेरा
- इंदौर-उज्जैन मार्ग पर स्थानीय वाहनों के लिए बनेगा 50 रुपए का पास
- नरोत्तम मिश्रा बोले – गोविंद सिंह पर कोई सीडी है तो करें सार्वजनिक
- CM ने विधायकों को दिया टास्क, 150 हितग्राहियों से रोज करनी होगी चर्चा
इस बार कांग्रेस का यह प्रयास है कि जिले की चार सीटों में से कुछ सीटें कांग्रेस अपने पाले में आए। इसे लेकर अग्रवाल जमीन हकीकत जानने के लिए इस जिले में पहुंच रहे हैं। वे मंगलावार को यहां पर सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसी के साथ वे प्रदेश कांग्रेस के सभी मोर्चा के जिला पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। इसके बाद वे जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ ही बैठक करेंगे।
कुछ नेताओं के घर जाकर भी करेंगे मुलाकात
जिले की समन्वय समिति के साथ भी उनकी चर्चा होगी। कांग्रेस के इतने पदाधिकारियों से चर्चा करने के साथ ही वे जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा करेंगे। कुछ नेताओं के घर पर जाकर भी उनसे मुलाकात करेंगे। इन बैठकों के बाद वे यहां की जमीन रिपोर्ट तैयार करेंगे।
MP Breaking News : हमारा विद्यालय हमारा कोष योजना चलाएंगी सरकार