Latest Bhopal News : रामेश्वर शर्मा बोले – ज्ञापन दें, 15 दिन में बन जाएगी सड़क

Bhopal News : विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा था संत नगर का चप्पा-चप्पा पक्का किया जाएगा एक महीने के अंदर ही संत नगर की लगभग एक दर्जन से अधिक लगभग 9 किलोमीटर की सड़के चकाचक हो गयी .

Bhopal News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. तकरीबन एक महीने पहले विधायक रामेश्वर शर्मा ने सार्वजनिक कहा था संत नगर का चप्पा चप्पा पक्का किया जाएगा हुआ भी वैसा ही एक महीने के अंदर ही संत नगर की लगभग एक दर्जन से अधिक रहवासी क्षेत्रों सहित मुख्य मार्ग इंदौर रोड को मिलाकर लगभग 9 किलोमीटर की सड़के चकाचक हो गयी .

संत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हुए सड़क निर्माण से संत नगर वासियों भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है 07 जनवरी शनिवार प्रातः 11:30 बजे विधायक रामेश्वर शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा । श्री वाल्मीकि मंदिर से प्रेम चंदानी मार्ग होते हुए बस स्टैंड तक विधायक रामेश्वर शर्मा का सेकड़ौ स्थानों पर अभिवादन किया जाएगा नागरिक अभिनंदन की तैयारियां जोरों पर है विकास कार्यो से प्रभावित नागरिक अपने विधायक का अपने अपने तरीके से आभार व्यक्त करने की तैयारी में जुटे है ।

इन क्षेत्रों के मार्ग हुए चकाचक

संत हिरदाराम नगर के प्रेमचंदनी मार्ग, महात्मा गांधी कॉलोनी, वन ट्री हिल रोड, मांझी नगर, साधुवासवानी कॉलेज, संजय नगर, राहुल नगर, बेहटा गांव, जन चेतना कॉलोनी, ओल्ड डेरी फार्म, आरोग्य केंद्र रोड, आनंद मई आश्रम रोड, एफ वार्ड रोड, बस स्टैंड, संत जी की कुटिया से सीहोर नाका मुख्य मार्ग 3 किलोमीटर का निर्माण विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा कराया गया ।

ज्ञापन दें 15 दिन में सड़क का होगा निर्माण

विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत नगर वासियों से अपील की है वैसे तो सभी सड़को का निर्माण कराया गया है या कराया जा रहा है फिर भी कोई सड़क ऐसी है जिसका निर्माण होना है उसका ज्ञापन दें 15 दिन के अंदर उस सड़क का निर्माण किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button