Latest Bhopal News : आदिवासी नेत्री द्रोपती कांग्रेस आजीविका प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा जिले की अध्यक्ष नियुक्त
Bhopal News : छिंदवाड़ा जिले की जुझारू आदिवासी नेत्री द्रोपती जी (सरपंच ) को कांग्रेस आजीविका प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा नियुक्त किया गया है ।
Bhopal News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. छिंदवाड़ा जिले की जुझारू आदिवासी नेत्री द्रोपती जी (सरपंच ) को कांग्रेस आजीविका प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा नियुक्त किया गया है । उक्त नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा कमलनाथ की सहमति से की गई है। इस नियुक्ति पत्र को कमलनाथ ने स्वयं द्रोपती जी को हस्ताक्षर कर पत्र भेंट किया । कमलनाथ ने सहायता समूह में लंबे समय से आशीष शर्मा जी के साथ कार्य कर रही द्रोपती जी के कार्यों की सराहना की इस नियुक्ति से छिंदवाड़ा जिले में सभी स्व सहायता समूह में हर्ष व्याप्त है।