Latest MP News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी प्रवासियों का सम्मान

MP News : प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन मौके पर मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार-2023 प्रदान करेंगी और समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी।

MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन मौके पर मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार-2023 प्रदान करेंगी और समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार चुनिंदा भारतीय प्रवासी सदस्यों को उनकी उपलब्धियों को पहचानने और विभिन्न क्षेत्रों में भारत और विदेश, दोनों में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं।

पीबीडी सम्मेलन के तीसरे दिन 10 जनवरी को चौथा सत्र केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में भारतीय कार्यबल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम करना – भारतीय डायस्पोरा की भूमिका पर होगा। पाँचवां सत्र केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में राष्ट्र निर्माण के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी उद्यमियों की क्षमता का दोहन विषय पर होगा। सभी पूर्ण सत्रों में आमंत्रित प्रख्यात प्रवासी विशेषज्ञों के माध्यम से पैनल चर्चा होगी।

QR कोड से मिलेगी नमो ग्लोबल गार्डन में रोपे पौधों की जानकारी

इंदौर में प्रवासी भारतीयों के साथ स्कीम नंबर 113 में बनाए गए ग्लोबल गार्डन में प्रवासी भारतीयों से पौधे लगवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अनुरोध पर ग्लोबल गार्डन का नामकरण नमो ग्लोबल गार्डन करने की घोषणा की है। गार्डन में लगाए गए पौधों के ट्री-गार्ड की पट्टिका पर प्रवासी भारतीयों के साथ उनके देश और शहर के नाम भी अंकित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन प्रवासी भारतीयों द्वारा पौधे रोपे जा रहे हैं, उन्हें पौधे के सुरक्षित होने और विकसित होने की जानकारी क्यूआर कोड के माध्यम से दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सहभागिता करने आए प्रवासी भारतीयों के सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर नमो ग्लोबल गार्डन में पौध-रोपण किया गया है।

उन्होंने कहा कि पेड़ रहेंगे तो दुनिया रहेगी और हमारी आने वाली पीढ़ियों को बेहतर पर्यावरण मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सभी से अपने जन्म-दिन, विवाह की वर्षगांठ, माता-पिता की पुण्य-तिथि और अन्य शुभ अवसरों पर पौधा लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की।

स्वामी अवधेशानंद ने की प्रवासी भारतीयों की प्रशंसा

इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर स्वामी अवधेशानंद ने ट्वीट कर कहा है कि भारत से दूर रहकर भी भारतीय संस्कृति संस्कारों एवं जीवन मूल्यों को उज्जीवित रखने वाले अप्रवासी भारतीयों की अभियक्ति, उपलब्धियाँ एवं कठिनाइयों को साझा करने के उद्देश्य से मनाए जाने वाले प्रवासी भारतीय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। सीएम शिवराज ने इस पर स्वामी अवधेशानंद का आभार माना है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button