MP News : पेरिस, मॉरीशस, मलेशिया समेत 8 देशों के प्रवासी भारतीय पर्यटन बढाने करेंगे सहयोग
Latest MP News : प्रवासी भारतीयों द्वारा संचालि ग्लोबल आर्गेनाईजेशन ऑफ़ पीपुल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन (गोपियों) के सदस्य आठ देशों में मध्यप्रदेश में पर्यटन बढ़ाने में, प्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार में सहयोग करेगे।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रवासी भारतीयों द्वारा संचालि ग्लोबल आर्गेनाईजेशन ऑफ़ पीपुल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन (गोपियों) के सदस्य आठ देशों में मध्यप्रदेश में पर्यटन बढ़ाने में, प्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार में सहयोग करेगे।इसके लिए प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इन गोपियों के आठ देश के चेप्टर के साथ एमओयू किए गए है।
यह एमओयू फ्रांस मेट्रोपोल पेरिस, मॉरीशस, रीयूनियन द्वीप, मार्टीनिक, श्रीलंका, गोपियो इंटरनेशनल, मलेशिया एवं मॉरिशस के साथ किए गए। एमओयू पर प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने टूरिज्म बोर्ड की ओर से और जीओपीआईओ के 8 देश के अध्यक्षों ने हस्ताक्षर किए।
प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि यह एमओयू प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के विकास में अधिक सहयोग स्थापित करने, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से किया गया है। प्रदेशटुडे से चर्चा में प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि गोपियों के सदस्य सभी प्रवासी भारतीय अपने देशों में प्रदेश के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करेंगे। इसी तरह जब वे भारत प्रवास पर आएंगे तो पर्यटन विभाग उन्हें हर संभव सहयोग करेगा।