Global Investors Summit का उद्घाटन कर बोले PM, ‘स्किल और एजुकेशन के मामले में गजब है MP’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्किल और एजुकेशन के मामले में गजब है। यहां निवेश की भरपूर संभावनाएं हैं। पीएम ने अपने संबोधन में प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की भी जमकर तारीफ की।
Global Investors Summit in Indore: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो गई है। दो दिन तक चलने वाले सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्किल और एजुकेशन के मामले में एमपी अजब भी है और गजब भी है। उन्होंने अपने भाषण में बिजनेस को सुगम बनाने के लिए उनकी सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एमपी आस्था, अध्यात्म से लेकर पर्यटन, स्किल और एजुकेशन में अजब है, गजब है और सजग भी है। विकसित भारत के निर्माण में एमपी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के अमृत काल के दौरान इस समिट का आयोजन हो रहा है। हम सब विकसित भारत के निर्माण में जुटे हैं। विकसित भारत हमारा केवल लक्ष्य नहीं, बल्कि संकल्प है। दुनिया के कई अन्य देशों के मुकाबले भारत काफी अच्छी स्थिति में है। हम ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ बिजनेस पर लगातार काम कर रहे हैं। एक ताजा सर्वे में बताया गया है कि विश्व के ज्यादातर निवेशकों की पहली पसंद भारत है।
उद्धाटन से पहलेअपने स्वागत भाषण में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शिवराज ने कहा कि एमपी पलक पावड़े बिछाकर अपने अतिथियों का स्वागत करता है। पूरा शहर रोशनी और मांडनों से सजा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। पूरे देश में निवेश के लिए माहौल अनुकूल है। मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर अपार संभावनाएं हैं और निवेशकों को इसका फायदा उठाना चाहिए।