MP Breaking News : स्टार्टअप को मिली नई पहचान, वर्षभर में सफलतम 2500 स्टार्टअप

MP Breaking : MP की आभा को वैश्विक स्तर पर बिखरने वाले आयोजनों का आज सूर्य नमस्कार के साथ समापन हो गया। प्रवासी भारतीयों के स्नेह और उद्योगपतियों के निवेश से मध्यप्रदेश ने आत्मीयता और विश्वास का नया आयाम स्थापित किया है।

MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, इंदौर. मध्यप्रदेश की आभा को वैश्विक स्तर पर बिखरने वाले आयोजनों का आज सूर्य नमस्कार के साथ समापन हो गया। प्रवासी भारतीयों के स्नेह और उद्योगपतियों के निवेश से मध्यप्रदेश ने आत्मीयता और विश्वास का नया आयाम स्थापित किया है। यह दोनों आयोजन मध्यप्रदेश के आत्मनिर्भर होने के संकल्प के फलीभूत होने का संदेश हैं।

विकास और रोजगार की संभावनाओं को साकार करने के लिए शिवराज सरकार द्वारा बुलाई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों ने प्रदेश पर जो विश्वास जताया है वह मध्यप्रदेश की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार के बाद इंदौर जीआईएस में निवेशकों के साथ रूबरू हुए और निवेश करने पर सरकार की ओर से हर संभव मदद के लिए कहा।

उन्होंने निवेशकों से अलग-अलग मुलाकात की और निवेश के लिए इच्छुक उद्योगपतियों से निवेश के करार करने को कहा। सूर्य नमस्कार के दौरान सीएम चौहान ने कहा कि मेरा लक्ष्य मध्यप्रदेश को दुनिया के सबसे अच्छे राज्यों में से एक राज्य बनाना है। मेरे बेटा-बेटियों आप में से हर एक कुछ बड़ा करने का ठाने। देखो, इंदौर ने सोचा और कर दिया।

इंदौर ने ठाना कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर होगा, जैसा शहर ने किया वैसा व्यक्ति ठाने तो कर सकता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि तुम सोचोगे कि कमजोर हो तो तुम कमजोर बन जाओगे, तुम सोचोगे मजबूत हो, तो मजबूत बन जाआगे। दुनिया में बड़े काम हाथों की लकीरों से नहीं होते, माथे के पसीने से होते हैं।

इंदौर में युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आरएपीटीसी मैदान महेश गार्ड लाईन में हुआ। यहां मुख्यमंत्री चौहान ने शहर के 20 विद्यालयों के लगभग 5 हजार छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों, योग संस्थानों के सदस्य, अधिकारी और कर्मचारियों के साथ योग किया।

ग्रीनको समूह करेगा 7200 करोड़ का निवेश, 4500 लोगों को मिलेगा रोजगार

इन्वेस्टर्स समिट में ऊर्जा उत्पादन संयंत्र के मॉडल हैदराबाद के ग्रीनको समूह द्वारा तैयार किया गया है। मॉडल में नीमच जिले के गांधी सागर डैम के समीप 1440 मेगावाट ऊर्जा क्षमता के पम्पड वॉटर स्टोरेज पर आधारित ऊर्जा उत्पादन संयंत्र लगाने की कार्य-योजना दर्शाई गई है। कुल 7200 करोड़ रुपए के निवेश की इस परियोजना से निर्माण अवधि में लगभग 4 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा और परियोजना संचालन के दौरान 500 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।

देश को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में MP की भूमिका पर चर्चा

समिट के दूसरे दिन निवेश के विभिन्न विषय पर सत्र हो रहे हैं। इस बीच सीएम चौहान की निवेशकों से वन टू वन भी हो रही है। गुरुवार को होने वाले पहले सत्र में मध्यप्रदेश से निर्यात की संभावनाएं, सामाजिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्तीय सहायता, एक्सेस मध्यप्रदेश कम्पलीट बिजनेस साल्यूशन और इण्डिया तथा इजराइल, यूएसए और यूएई (12 यू 2) समूह साझा निवेश पर चर्चा हुई।

इसके बाद भारत की 5 ट्रिलियन की इकॉनामी में मध्यप्रदेश का योगदान, एयरो स्पेस और डिफेंस, भारत में मैन्युफैक्चरिंग को गति देने में मध्यप्रदेश का योगदान और शिक्षा और कौशल विकास पर निवेशकों के बीच चर्चा की जा रही है। विशेष सत्र में मध्यप्रदेश में स्टार्ट-अप के लिए अनुकूल वातावरण पर चर्चा की गई। ग्लोबल इनवेस्टर समिट का समापन आज होगा।

इंदौर स्टार्टअप में प्रोत्साहित करने का केन्द्र बन रहा है…

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश स्टार्टअप के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है। इंदौर शहर युवाओं को स्टार्टअप में प्रोत्साहित करने का केन्द्र बना है। सिर्फ एक वर्ष में 2500 से अधिक स्टार्टअप सफलता के मार्ग पर बढ़े हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि राज्य की स्टार्टअप नीति अफसरों ने नहीं, नौजवानों ने ही बनाई है।

युवाओं को इस क्षेत्र में पूरी मदद की जा रही है। यूरोपियन चेम्बर आॅफ कॉमर्स के सदस्यों में स्पेन, पौलेंड और डेनमार्क के 10 सीईओ भी शामिल थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समिट के दूसरे दिन भी विभिन्न उद्योगपतियों और अन्य देशों के राजदूतों से वन टू वन मीटिंग कर रहे हैं। दूसरे दिन व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद और मध्यप्रदेश सरकार के बीच एमओयू हस्ताक्षरित भी हुआ है।

सीएम चौहान ने गुरुवार को जिन निवेशकों के साथ सुबह मुलाकात की है उसमें रैक बैंक के फाउंडर और सीईओ नरेंद्र सेन, ईईपीसी इंडिया के चेयरमैन अरुण गरोड़िया, हेन्स जैकब फाइडेलुड, एशियन पेंट्स के ग्रप हेड कार्पोरेट अफेयर्स अमित कुमार सिंह, एपिक ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट प्रोडक्शन अनु समेत अन्य शामिल हैं।

ऐतिहासिक, धार्मिक सांस्कृतिक स्थल मप्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में देश और विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों में भ्रमण करने आते है। मध्यप्रदेश का सौंदर्य अद्भुत है।

यहां धार्मिक पर्यटन के रूप में 2 ज्योर्तिलिंग ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर के साथ खजुराहो, मां नर्मदा के तट हैं। वाइल्डलाइफ टूरिज्म क्षेत्र में मध्यप्रदेश भारत का बाघ, घड़ियाल, गिद्ध, तेंदुआ और चीता स्टेट है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button