MP News : युवा दिवस पर रेडक्रास ने प्रदेश भर में व्याख्यान, स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Latest MP News : युवा दिवस के अवसर पर आज रेडक्रास सोसायटी के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गयां जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई।

  • युवाओं में रक्तदान के प्रति दिखा जोश
  • प्रदेश भर में 51 अधिक व्याख्यान
  • म.प्र. रेडक्रास राज्य शाखा में पिता -पुत्र ने एक साथ किया रक्तदान
  • रेडक्रास और नगर निगम भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. युवा दिवस के अवसर पर आज रेडक्रास सोसायटी के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गयां जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई। सेक्रेटरी जनरल प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि मानव सेवा की सच्ची ईश्वरी सेवा मानने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी पीड़ित मानव की सेवा के लिए संकल्पबद्व हैं।

रेडक्रास के चेयरमेन डॉ गैन कोन्हे एवं जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि आज विवेकानंदजी की जयंती युवा दिवस पर प्रदेश की जिला रेडक्रास ईकाईयों द्वारा व्यापक रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही युवक रेडक्रास के अंतर्गत महाविद्यालयों में रक्तदान के अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमे व्याख्यान, सूर्य नमस्कार, खेलकूद, योग, पोस्टर-निबंध प्रतियोगिता इत्यादि। कई रेडक्रास ईकाई द्वारा स्वच्छता को लेकर भी कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

प्रदीप त्रिपाठी ने बताया रेडक्रास राज्य शाखा द्वारा नवाचार किया गया है। नवाचार यह कि रेडक्रास और नगर निगम, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सेवा बस्तियों में लगाये जायेंगे। जिसकी शुरू आज युवा दिवस से प्रारंभ की गई है। आज नारियल खेड़ा के वार्ड क्रमांक 12 में नगर निगम एवं रेडक्रास द्वारा आयुष विभाग के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ महापौर मालती राय तथा स्थानीय पार्षद देवेन्द्र भार्गव द्वारा किया गया है। इस अवसर रेडक्रास के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे एवं रेडक्रास स्टॉफ उपस्थित था। इस शिविर में 130 लोगों के नेत्रों की जांच की गई तथा … लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।

प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि आज रेडक्रास ब्लड बैंक में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया मंडीदीप सहित विभिन्न संस्थाओं के युवाओं ने रक्तदान किया। वहीं पिता-धर्मेन्द्र बाघेला और पुत्र यश बाघेला उम्र 19 वर्ष ने एक साथ रक्तदान किया गया। जिसमें पुत्र ने पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन जिन-जिन लोगों ने रक्तदान किया गया है मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। इनके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी न किसी जरूरतमंद को जीवन मिल सकेगा साथ ही सिकल सेल एवं थेलेसिमिया से पीड़ित मरीजों के काम आयेगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button