MP Breaking News : कांग्रेस ने सरकार को घेरने तैयारी की शुरू
MP Breaking : विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए प्रदेश कांग्रेस अभी से तैयारियों में जुट गई है। इस बार कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करेगी।
MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए प्रदेश कांग्रेस अभी से तैयारियों में जुट गई है। इस बार कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करेगी। इस बार विधानसभा का भी घेराव की योजना कांग्रेस ने बनाई है। यह घेराव युवा कांग्रेस को करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके बाद महिला कांग्रेस को भी विधानसभा घेराव की जिम्मेदारी दी जाएगी।
विधानसभा के अंदर सरकार को घेरने के लिए जल्द ही सीनियर विधायकों के साथ ही कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे विधायकों को विभागवार टास्क दिया जाएगा। इनके सवालों को लेकर अभी से कमलनाथ की कोर टीम और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की टीम जुट गई है। जनवरी में ही यह तय कर लिया जाएगा कि किन-किन मुद्दों पर सरकार को सवालोें के जरिए सदन के अंदर घेरना है।
इधर युवा कांग्रेस को विधानसभा घेराव की जिम्मेदारी दी जाने वाली है। युवा कांग्रेस बेरोजगारी और महंगाई के साथ ही चयन परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी के आरोप लगातार सरकार को घेरेगी। इसके लिए वह सड़कों पर उतरेगी। विधानसभा घेराव के लिए प्रदेश भर से युवाओं को भोपाल बुलाया जाएगा। इस घेराव के जरिए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को भी अपनी ताकत दिखाना होगी। इससे पहले जिलों में भी युवा कांग्र्रेस इन मुद्दों पर सड़कों पर प्रदर्शन कर सकती है।