MP News : अफसरों की कमेटी करेगी जल संसाधन में भ्रष्टाचार की जांच
Latest MP News : जल संसाधन विभाग ने नहरों, सड़कों और अन्य मरम्मत कार्यों में करोड़ों का करप्शन जांचने के लिए कमेटी गठित की है। इस घपले की जांच प्रमुख अभियंता और मुख्य अभियंता कार्यालय के अधिकारियों को सौंपी गई है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. जल संसाधन विभाग ने नहरों, सड़कों और अन्य मरम्मत कार्यों में करोड़ों का करप्शन जांचने के लिए कमेटी गठित की है। इस घपले की जांच प्रमुख अभियंता और मुख्य अभियंता कार्यालय के अधिकारियों को सौंपी गई है।
प्रमुख अभियंता मदन सिंह डाबर ने जांच के लिए जारी आदेश में कहा है कि प्रमुख अभियंता कार्यालय में पदस्थ कार्यपालन यंत्री कपिल अग्निहोत्री और मुख्य अभियंता बोधी में पदस्थ सहायक यंत्री दस दिन में अपनी जांच रिपोर्ट देंगे। शासन द्वारा जिन बिन्दुओं पर जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है, उसके अनुसार बाणसागर प्रोजेक्ट में बनी बाणसागर कालोनी के 2017-18 और 2028-29 में 46 लाख रुपए के मेंटेनेंस के टेंडर में 86 लाख का भुगतान किया गया है।
इसी तरह दस करोड़ रुपए की लागत से नहरों के निर्माण के काम में भुगतान लेकर नाममात्र का काम किया गया जिसकी पुष्टि स्थानीय स्तर पर की गई जांच में हुई है। शासन को हुई शिकायत में कहा गया है कि वर्ष 2019-20 में क्योटी नहर के लिए निकाले गए टेंडर में भी 2.50 करोड़ के काम में निर्माण बगैर भुगतान हुए हैं। इस मामले में हुए भुगतान पर रोक की भी मांग की गई है।