MP News : 12 कार्यपालन यंत्रियों पर लटकी निलंबन की तलवार, जानें क्या है मामला
Latest MP News : राज्य शासन ने हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना पर 12 कार्यपालन यंत्रियों को नोटिस थमाए हैं। इन इंजीनियरों का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राज्य शासन ने हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना पर 12 कार्यपालन यंत्रियों को नोटिस थमाए हैं। इन इंजीनियरों का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। जल संसाधन विभाग ने कोर्ट में रिट याचिका और अवमानना के करीब सवा पांच सौ मामलों में समय पर जवाब पेश नहीं किए जाने पर सख्ती दिखाते हुए यह कार्यवाही शुरू की है।
प्रदेश में सरकार के विरुद्ध किसानों ने भू अर्जन प्रकरणों के चार सौ से अधिक मामलों में हाईकोर्ट में मुआवजा देने के केस दायर कर रखे हैं। विभाग से संबंधित भू अर्जन की रिट याचिकाओं की संख्या 370 है और 33 अवमानना के केस हैं। साथ ही ठेकेदारों ने भी 108 केस दायर कर रखे हैं। इन केस में समय पर कोर्ट में जवाब नहीं आने से एक ओर सरकार की किरकिरी हो रही है।
दूसरी ओर शासन को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। इसलिए अब जल संसाधन विभाग ने कार्यपालन यंत्रियों को नोटिस थमाकर सात दिन में जवाब मांगना शुरू कर दिया है। सरकार ने इंजीनियरों को थमाए नोटिस में कहा है कि प्रभारी अधिकारी बनाए जाने के बाद भी समय पर जवाब पेश नहीं कर कोर्ट की अवमानना करने और सरकार के निर्देशों का पालन करने में गंभीर लापरवाही बरती गई है, इसलिए इस मामले में एक्शन लिया जाएगा।