Harda News: कृषि मंत्री कमल पटेल के आश्वासन के बाद सरपंच संघ की हड़ताल खत्म

Latest Harda News: प्रदेश स्तरीय हड़ताल पंचायतों के ताला बंद हड़ताल जारी थी सरपंच संघ हरदा द्वारा सभी सरपंचों के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से मंत्री पटेल को अवगत करवाया।

ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, हरदा
Latest Harda News: सरपंच संघ के आव्हान पर प्रदेश स्तरीय हड़ताल पंचायतों के ताला बंद हड़ताल जारी थी उसी को लेकर सरपंच संघ हरदा द्वारा सभी सरपंचों के साथ आज कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से मंत्री पटेल को अवगत करवाया। सरपंच संघ अपनी मांग को लेकर सभी सरपंचों की मौजूदगी में समस्याओं से संबंधित मांग पत्र मंत्री पटेल को दिया।

मंत्री पटेल ने सरपंच संघ और उपस्थिति सभी सरपंचों को आश्वासन दिया कि मैं माननीय मुख्यमंत्री जी, पंचायत राज मंत्री जी, एवं पंचायती प्रमुख सचिव से बात कर आपकी सभी समस्याओं से अवगत करवाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा यह भाजपा की सरकार है हर समस्या का समाधान होगा।

रुके मानदेय को तत्काल डालने के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिए निर्देश

सरपंच संघ जिला अध्यक्ष ललित पटेल के नेतृत्व में सभी सरपंचों की उपस्थिति में कृषि मंत्री कमल पटेल को समस्या में बताया कि सरपंचों के लगभग 6 माह से मानदेय नहीं मिला है मंत्री पटेल ने सरपंचों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला पंचायत सीईओ को दूरभाष पर निर्देश दिया की सरपंचों का 6 माह से रुका हुआ मानदेय तत्काल डाला जाए। मंत्री पटेल के आश्वासन के बाद सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ललित पटेल और सभी सरपंचो हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया और आज से हड़ताल खत्म कर पंचायतों के ताले खोलकर जनता हित में सारे कार्य किए जाएंगे

Related Articles

Back to top button