Royal Enfield ला रहा है Electric बाइक, शुरू हुई टेस्टिंग
बुलेट जैसी दमदार बाइक्स बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की ओर से जल्द ही Royal Enfield Electric Motorcycle को लाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रिक एनफील्ड की तस्वीर वायरल हो रही है।
Royal Enfield Electric Bike: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड देश और विदेश में लगातार नए मॉडल्स लॉन्च कर रही है। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही भारत में अपनी Hunter 350 बाइक को लॉन्च किया था। हाल ही में कंपनी विदेशी बाजार में Meteor 650 को लेकर आई है, जो 2023 में भारत में भी लॉन्च होगी।इसके बाद बुलेट 350 को भी नए इंजन और प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाना है। हालांकि कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार सभी ग्राहकों को है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर बयान जारी किया है।
इससे पहले इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड उस समय सुर्खियों में आई थी, जब रॉयल एनफील्ड हंटर 350 लॉन्च के दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि कंपनी जल्द से जल्द एक इलेक्ट्रिक एनफील्ड को शुरू करने की योजना नहीं बना रही है, बल्कि इसके बजाय आर एंड डी के लिए समय ले रही है।
Electric Bullet पर 2000 करोड़ रुपए का Royal Enfield करेगी निवेश
रॉयल एनफील्ड अपने प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेंट में कई इलेक्ट्रिक बाइक्स जोड़ेगी। कंपनी अभी तक अपने EV इंवेस्टमेंट प्रोग्राम को फाइनल नहीं किया है, लेकिन इस बारे में कंपनी रिसर्च कर रही है। हालांकि, ब्रांड और उसकी ऑरिजनल कंपनी आयशर मोटर्स ने चैंपियन OEM कटेगरी के तहत सेंट्रे की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के लिए अप्लाई किया है। कंपनी का दावा है कि उसने पिछले 6 से 8 महीनों में EV कारोबार में बड़ा निवेश किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगले 5 सालों में 2,000 करोड़ रुपए का बड़ा इनवेस्टमेंट करने वाली है।
सिद्धार्थ लाल ने दिए थे Royal Enfield EV के संकेत
सिद्धार्थ लाल ने अगस्त में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के लॉन्चिंग इवेंट में इस बात के संकेत दिए थे कि वे भी आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड मॉडल बाजार में उतारा जाएगा। हंटर 350 लॉन्च के मौके पर रॉयल एनफील्ड EVs को लेकर चर्चा हुई थी। सिद्धार्थ लाल ने बताया कि 3-4 साल तक पहली रॉयल एनफील्ड को पेश कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी कोई टाइमलाइन नहीं है, लेकिन रॉयल एनफील्ड ईवी पर काम कर रही है और उसके दिमाग में इसकी पूरी प्लानिंग भी है। रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए 4 साल का इंतजार लंबा है। इस बीच ईवी सेगमेंट में कई बदलाव हो चुके होंगे। कंपनी खुद की बैटरी पर काम कर रही है।
आने वाली RE इलेक्ट्रिक का पावरट्रेन
आने वाली इस रॉयल इनफील्ड इलेक्ट्रिक के पावरट्रेन से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाली इस पहली इलेक्ट्रिक रॉयल इनफील्ड में 96V का इलेक्ट्रिक सिस्टम हाई परफॉर्मेंस देगा। लॉन्च से पहले कंपनी इसकी आधिकारिक घोषणा करेगी।
आने वाली Royal Enfield EV की डिजाइन
कंपनी का आने वाला इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म विपिन डिजाइन स्टाइल को सपोर्ट करेगा, जिसमें L1A, L1B और L1C केटेगरी शामिल है। लीक हुयी फोटो के अनुसार आने वाली इस इलेक्ट्रिक रॉयल इनफील्ड में क्लासिक की तरह एलिमेंट होने वाले हैं। साथ ही हाई क्वालिटी टेक्टाइल फिनिशिंग मिलेगी। साथ ही इसके चेसिस की डिजाइन सबसे यूनिक होने वाली है।
Royal Enfield Electric Bike का पावरट्रेन
पावरट्रेन के रूप में रॉयल एनफील्ड को इसके ICE इंजन के समान पावर का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो 250 से 300cc तक का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए खास प्लेटफॉर्म को भी बनाया जा सकता है, जो स्पैनिश इलेक्ट्रिक डर्ट-बाइक निर्माता स्टार्क फ्यूचर से साझेदारी के तहत लिया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि इसमें कौन-कौन से लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
बैटरी टेक्नोलॉजी में कई सुधार करने होंगे
सिद्धार्थ लाल ने बताया था कि रॉयल एनफील्ड वर्तमान में कई अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं है। उनके 350cc या 650cc प्लेटफॉर्म के प्रदर्शन से मेल खाने के लिए एक EV तैयार करना बहुत महंगा होगा। क्योंकि 20 से 30 bhp की पावर बनाने के लिए बैटरी पैक से पर्याप्त एनर्जी की जरूरत है। इसलिए, बैटरी टेक्नोलॉजी में काफी सुधार करने की जरूरत है। इसके साथ ही भारत को बैटरी की लागत कम करने के लिए यहां स्थानीय स्तर पर बैटरी का निर्माण शुरू करना चाहिए।
Traffic Rules Change 2023 : नियम तोड़ा तो 10 हजार का जुर्माना, लाइसेंस भी होगा रद्द