13 Feb 2023 Rashifal : पढ़ें मेष से लेकर मीन के आज का राशिफल

जाने आज दिनांक 13 Feb 2023 का Rashifal | Rashifal 13 Feb 2023 | Horoscope today in hindi | rashifal 2023 in hindi | 12 राशियों का राशिफल आज का | टुडे राशिफल इन हिंदी | aaj ka rashifal | आज का दैनिक राशिफल | राशिफल दैनिक | today rashifal

13 Feb 2023 Rashifal | Today Horoscope in Hindi: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

जाने आज का राशिफल | 13 Feb 2023 Rashifal | Aaj Ka Rashifal in Hindi

मेष (Aries) राशि | (Aries Horoscope Today) – (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ)

मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. कल बिजनेस में कोई नवीन कार्य हो सकता है जिससे आपका मन काफी प्रसन्न होगा. पॉलिटिक्स जातक लाभान्वित होंगे. वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें. खर्च की अधिकता आपके मन को परेशान करेंगी. आप ना चाहते हुए भी आपको खर्च करना पड़ सकता है. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

वृषभ राशि (Taurus) | (Taurus Horoscope Today) – (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)

वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका प्रसन्नता से रहने वाला है. कल परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, कुछ समय भी व्यतीत करेंगे. आपके मन को शांति मिलेगी. धन का आगमन हो सकता है. व्यवसाय में परिवर्तन की तरफ अग्रसर होंगे, व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. आपका स्वास्थ्य भी प्रभावित रहेगा. भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है.

मिथुन (Gemini) | (Gemini Horoscope Today) – (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)

मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. छात्र अपने कैरियर को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे. नए-नए विषयों में अपनी रुचि को जागरूक करेंगे. माता जी से कल आप अपने मन की बातों को कह सकते हैं. व्यवसाय कर रहे जातकों को कल व्यवसाय में रूकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने का मौका मिलेगा. नए बिजनेस प्रोजेक्ट की तरफ भी बढ़ सकते हैं.

कर्क (Cancer) | (Cancer Horoscope Today) – (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो)

कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. छात्रों के कैरियर में विकास व विस्तार होगा. छात्र लाभान्वित होंगे. मन की शांति के लिए धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कुछ समय भी व्यतीत करेंगे. कल आपका कई दिनों से रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. आपके कोर्ट कचहरी के मामले में विजय मिलने की संभावना है. रियल स्टेट फील्ड में लाभ मिलेगा. प्यार मे असत्य वाणी से बचें.

Also Read: Janeu Sanskar: क्या होता है जनेऊ संस्कार? जाने इसके वैज्ञानिक महत्व

सिंह (Leo) | (Leo Horoscope Today) – (मा,मी,मे,मो,टा,टी,टे)- 13 Jan 2023 Rashifal

सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखद रहने वाला है. पारिवारिक जीवन की बात करें तो कल का दिन आपका मंगलमय रहेगा. भाई की शादी में आ रही अड़चनें कल समाप्त होगी. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. परिवार में खुशियों भरा माहौल होगा. सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा, इसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना है, नहीं तो रिश्तो में मनमुटाव देखने को मिलेगा. छात्र कुछ समस्याओं के लिए माता-पिता से बातचीत करेंगे. माताजी का सानिध्य मिलेगा. पिताजी से कल धन की प्राप्ति हो सकती है.

कन्या (Virgo) | (Virgo Horoscope Today) – (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,प)

कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहेगा. जॉब कर रहे जातकों को जॉब में नए उत्तरदायित्वो की प्राप्ति होगी. संतान का भरपूर साथ मिलेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने मन की बात कह सकते हैं, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे, दोनों में और अधिक प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. व्यापार कर रहे जातक अपने व्यापार में रुकी हुई योजनाओं को शुरू करने में व्यस्त रहेंगे.

तुला (Libra) | (Libra Horoscope Today) – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)

तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है. जॉब कर रहे जातकों के लिए समय बहुत बेहतर है. कल आपकी जॉब में तरक्की देखने को मिलेगी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. व्यवसाय में प्रगति को लेकर प्रसंता रहेगी. आपको उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आपका रुका हुआ धन भी किसी अच्छे व्यक्ति के कारण प्राप्त होगा. आपको प्रेम व संतान का साथ मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी.

वृश्चिक (Scorpio) | (Scorpio Horoscope Today) – (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु)

वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल के दिन आप ऊर्जा से भरे रहेंगे. ऊर्जा से भरे रहने के कारण आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में कामयाब होंगे. कल आपके मित्र आपकी सहायता करेंगे. लव लाइफ जी रहे लोगों की बात करें तो कल का दिन अच्छा रहने वाला है. आप प्यार भरे पल व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. विवाहित लोगों के दांपत्य जीवन में अनबन देखने को मिलेगी लेकिन आप शांति व धैर्य से सभी मामलों को ठीक करेंगे.

Also Read: 24 घंटे में होते हैं 30 Muhurat, मुहूर्त देख करें कार्य

धनु (Sagittarius) | (Sagittarius Horoscope Today) – (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)

धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातको को कल अपनी उच्च अधिकारियों की तरफ से किसी सुखद समाचार की प्राप्ति होगी, जिससे उनका मन काफी प्रसन्न होगा. धन आगमन के संकेत हैं. कल के दिन आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम गरम बनी रहेगी. आपको अज्ञात भय सताएगा लेकिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे.

मकर (Capricorn) | (Capricorn Horoscope Today) – (भो,जा,जी,खि,खा,खो,गा,गि)

मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका खुशियों से भरा रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक कल व्यवसाय में मनचाहा लाभ पाकर काफी खुश नजर आएंगे. आपकी अपने प्रेम व संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी, जिससे आपका मन दु:खी होगा. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. व्यापार में प्रगति होगी. जॉब को लेकर कोई बड़ा कार्य या पद परिवर्तन हो सकता है. आपको अपने मित्रों से लाभ मिलेगा.

कुंभ (Aquarius) | (Aquarius Horoscope Today) – (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)

कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल के दिन आपका भाग्य का साथ मिलेगा. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. बिजनेस संबंधित कोई नवीन कार्य प्रारंभ करवा सकते हैं. पिताजी का आशीर्वाद मिलेगा. कल का दिन पॉलिटिक्स में प्रोग्रेस का है. आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों को भी अपनाएंगे. जो युवा नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, कल उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है.

मीन (Pisces) | (Pisces Horoscope) – (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) – 13 Feb 2023 Rashifal

मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका प्रसंन्नता से भरा रहने वाला है व्यवसाय कर रहे जातकों को कल व्यवसाय में बड़ी सफलता की प्राप्ति होगी, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा. कल आपका रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. संतान कल आपसे अपने मन की बात को कहेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे. माता जी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ले. मधुर वाणी के कारण सभी लोग आपका मित्र बनना चाहेंगे. समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहे लोगों को और अधिक कार्य करने का मौका मिलेगा.

क्या होती है राशियां – जाने राशिफल कैसे बनाई जाती है ?

राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल।

इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।

हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button