AUS vs IND : इंदौर में खेला जाएगा इंडिया-आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट
AUS vs IND : महिला क्रिकेट टीमें दक्षिण अफ्रीका में टी-20 विश्व कप खेल रही हैं, लेकिन इन टीमों के खिलाड़ियों की नजरें सोमवार को होने वाली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए नीलामी पर टिकी होंगी।
AUS vs IND : उज्जवल प्रदेश, मुंबई. महिला क्रिकेट टीमें दक्षिण अफ्रीका में टी-20 विश्व कप खेल रही हैं, लेकिन इन टीमों के खिलाड़ियों की नजरें सोमवार को होने वाली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए नीलामी पर टिकी होंगी। आईपीएल की तर्ज पर पहली बार होने जा रही इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी जिसमें 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। यानी एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकती हैं।
इस नीलामी से कई खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकती है तो कई गरीब खिलाड़ी भी मालामाल हो सकती हैं। बीसीसीआई यह इस लीग को आयोजित करा रहा है। इस लीग का आयोजन चार से 26 मार्च तक होगा। दूसरी ओर भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला नहीं खेला जाएगा। ज्यादा सर्दी के चलते मैच वैन्यू में बदलाव किया है। सोशल मीडिया पर बोर्ड की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक तीसरा टेस्ट मैच मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। यह मैच 1 से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा।