MP News : प्रदेश से AICC प्रतिनिधियों का ऐलान अब तक नहीं, कांग्रेस अधिवेशन को 9 दिन बचे
Latest MP News : प्रदेश से कौन-कौन AICC का प्रतिनिधि, इसे लेकर चल रही जद्दोजहद के चलते अब तक इसका ऐलान नहीं हो सका है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के महज अब नौ दिन बचे हुए हैं।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश से कौन-कौन AICC का प्रतिनिधि, इसे लेकर चल रही जद्दोजहद के चलते अब तक इसका ऐलान नहीं हो सका है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के महज अब नौ दिन बचे हुए हैं, इसे लेकर छत्तीसगढ़ में व्यापक तैयारियां भी जारी हैं। इस अधिवेशन में एआईसीसी के डेलीगेट्स हिस्सा लेते हैं। इसके बाद भी अब तक प्रदेश से एआईसीसी प्रतिनिधियों का ऐलान नहीं हो सका है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि जल्द ही प्रतिनिधियों का ऐलान कर दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में 23 फरवरी से कांग्रेस का अधिवेशन होना है। जिसमें पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही मध्य प्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर भी चर्चा होगी। इस अधिवेशन के लिए कमेटियां और सब कमेटियां भी बनाई गई है।
जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को जगह भी दी गई है। सूत्रों की मानी जाए तो प्रदेश से करीब बीस नेताओं के नाम एआईसीसी प्रतिनिधि के लिए तय माने जा रहे हैं, लेकिन बाकी के प्रतिनिधियों के लेकर नेताओं में एक राय नहीं हो पा रही है। तय बीस नामों में प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं, लेकिन इसमें विधायकों की संख्या बहुत कम है।
अधिकांश विधायक चाहते हैं कि वे एआईसीसी के प्रतिनिधि बने,वहीं कई अन्य नेता भी चाहते हैं कि उन्हें भी इसमें जगह मिले। प्रदेश से 62 प्रतिनिधि एआईसीसी के लिए चुने जाने हैं। जो छत्तीसगढ़ अधिवेशन में हिस्सा लेंगे। प्रतिनिधि बनने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल से भी कई नेता अपनी एप्रोच कर चुके हैं। इसके चलते फिलहाल इनकी घोषणा अटकी हुई है।