Zee5 OTT Platform Web Series ‘ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड’ का Trailer Release
Zee5 Web Series: Zee5 ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'ताज एक लेकिन दावेदार कई, कौन होगा बादशाह अकबर के ताज का असली हकदार, हो जाइए इस ताज को देखने के लिए तैयार क्योंकि अब खुलेंगे ताज के राज।
Zee5 OTT Platform Movies: उज्जवल प्रदेश, मुंबई (एजेंसी). Zee5 OTT Platform की नयी वेबसीरीज ‘ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जी 5 ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी ओरिजिनल सीरीज, ‘ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड’ की घोषणा की है। Taj Divided by Blood का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें नसीरुद्दीन शाह अकबर की भूमिका में है।
View this post on Instagram
वहीं, इसमें आशिम गुलाटी सलीम की भूमिका में नजर आएंगे। अदिति राव हैदरी अनारकली की भूमिका में नजर आएंगी। मुगल एंपायर पर आधारित यह वेब सीरीज 10 एपिसोड की होगी। Zee5 ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘ताज एक लेकिन दावेदार कई, कौन होगा बादशाह अकबर के ताज का असली हकदार, हो जाइए इस ताज को देखने के लिए तैयार क्योंकि अब खुलेंगे ताज के राज। ताज डिवाइडेड बाई ब्लड 03 मार्च को जी5 पर प्रीमियर होगी।