Viral Video दिल थाम कर देखिएगा, हर कदम पर जोखिम
ऊंची पहाड़ी पर स्थित ये पथरीली और घुमावदार सीढ़ियां का Viral Video हुआ है ये वीडियो दूसरा मौका देने वाली दिखाई भी नहीं देती. एक कदम गलत पड़ा नहीं कि जान सांसत में आ सकती हैं. इस वीडियो को देखकर इंस्टाग्राम यूजर्स भी दहल रहे हैं.
Viral Video Today: अगर ऊंचाई देखकर या गोल गोल घूमती सीढ़ियां देखकर आपको चक्कर आते हैं तो ये वीडियो दिल थाम कर देखिएगा. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर एक बार नहीं बार बार दिमाग घूम सकता है. हर मोड़ पर भगवान याद आ सकते हैं, क्योंकि ये सीढ़ियां है ही इतनी खतरनाक.
ऊंची पहाड़ी पर स्थित ये पथरीली और घुमावदार सीढ़ियां दूसरा मौका देने वाली दिखाई भी नहीं देती. एक कदम गलत पड़ा नहीं कि जान सांसत में आ सकती हैं. इस वीडियो को देखकर इंस्टाग्राम यूजर्स भी दहल रहे हैं.
View this post on Instagram
घुमावदार सीढ़ियों का Viral Video जानलेवा
नेचर नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक शख्स तेजी से इन खतरनाक सीढ़ियों पर उतरता नजर आ रहा है. ऊंची पहाड़ी को काट काट कर बनाई गई इन सीढ़ियों में न रेलिंग है न बाउंड्री. संकरी सीढ़ियों पर कुछ है तो बस पहाड़ी का गहरा छोर. ऐसी सीढ़ियों पर ये शख्स तेजी से नीचे उतरता चला जा रहा है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि वो कभी इस जगह नहीं जाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि ये कितना खतरनाक दिखता है. एक यूजर ने लिखा कि ये सिर्फ उनके लिए है जिन्हें जोखिम लेना पसंद है.
कहां ये सीढ़ियां?
कैप्शन के मुताबिक ये सीढ़ियां महाराष्ट्र के Kalavantini Durg की हैं. जहां लोगों के लिए ये रोज का रूटीन भी है. दुर्ग की ये घुमावदार सीढ़ियां उन लोगों को काफी अट्रैक्ट करती हैं जो लोग एडवेंचर के शौकीन होते हैं. यहां अक्सर ट्रैकिंग करने वालों का जमावड़ा भी लगा दिखाई देता है. जो इन संकरे जानलेवा रास्तों पर बड़े मजे से चढ़ते हुए नजर आते हैं. नेचर इंस्टाग्राम हैंडल के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.