WPL की वन  मैन आर्मी

एक पूरी टीम के बराबर  है ये अकेली खिलाड़ी

Arrow

नाम तो सुना ही होगा आपने हेले मैथ्यूज।

मैथ्यूज ने RCB के खिलाफ़ फिर वो कारनामा कर दिखाया जो सिर्फ़ कोई कैरिबियाई क्रिकेटर ही कर सकता है।

WPL के चौथे मैच में मैथ्यूज ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स को चारों खाने चित कर दिया। 

मैथ्यूज ने मंधाना, नाइट और घोष को आउट कर 38 गेंदों पर 77* रनों की पारी खेली।

वेस्टइंडीज की इस ब्लैक ब्यूटी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने WPL में लगातार दूसरी बड़ी जीत हासिल की। 

इस कैरेबियाई आंधी के सामने रॉयल चैलेंजर्स ने घुटने टेक दिए और 155 पर सिमट गई। 

मैथ्यूज (3-28) और इशाक (2-26) ने अपनी खतरनाक गेंदों से RCB की कमर तोड़ दी। 

जवाब में मुंबई इंडियंस ने मैथ्यूज के धमाल से 159/1 रन आसानी से बना लिए।

Mi की ओर से मैथ्यूज ने 77* रनों की तेज़तर्रार पारी खेली, जबकि साइवर-ब्रंट ने भी 55* रन ठोक डाले। 

इस तरह से MI ने RCB को 9 विकेट से रौंद दिया। 

मैथ्यूज के बारे में सबसे रोचक तथ्य आपको बता दें कि जिसे जानकर आप हैरान रह जाओगे।

तो रोचक तथ्य यह है कि डब्ल्यूपीएल नीलामी के पहले दौर में वे अनसोल्ड रह गई थी। 

जब उन्हें किसी ने नहीं खरीदा तो मुंबई इंडियंस ने दरियादिली दिखाते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। 

सो इसे कहते हैं पारखी नज़र और WPL में टॉप पर चल रही MI को इसके धमाकेदार रिजल्ट मिलने भी शुरू हो गए हैं l