MP News : 25 मार्च से शुरू होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा

Latest MP News : भोपाल में कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षा 25 मार्च से शुरू होगी, जो 3 अप्रैल तक चलेगी। इसमें 67 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल होंगे। परीक्षा के लिए कुल 201 सेंटर बनाए गए हैं।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल में कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षा 25 मार्च से शुरू होगी, जो 3 अप्रैल तक चलेगी। इसमें 67 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल होंगे। परीक्षा के लिए कुल 201 सेंटर बनाए गए हैं। कुल 67 हजार 932 विद्यार्थी 2479 सरकारी-प्राइवेट स्कूल और मदरसों में अध्ययनरत है। ये आसानी से सेंटर तक पहुंच सके, इसलिए स्कूलों के पास ही 201 सेंटर बनाए गए हैं।

भोपाल के फंदा ग्रामीण क्षेत्र में 37, नया शहर में 40 और पुराना शहर में 66 सहित कुल 143 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं। वहीं, बैरसिया में परीक्षा केंद्रों की संख्या 58 है। इन परीक्षा केंद्रों में करीब ढाई हजार शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा पांचवीं-आठवीं के 19 हजार 997 बच्चे परीक्षा देंगे। वहीं, प्राइवेट स्कूलों के 45 हजार 825 बच्चे शामिल हैं। मदरसा में पढ़ने वाले कक्षा पांचवीं के 1306 और आठवीं के 804 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button