SPORTS NEWS : सिंधू ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में पहले दौर से बाहर, श्रीकांत की विजयी शुरुआत

LATEST SPORTS NEWS : PV सिंधू की खराब फॉर्म ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भी जारी रही जिसमें वह बुधवार को यहां चीन की झांग यी मैन से सीधे गेम में हारकर पहले दौर में बाहर हो गयी।

LATEST SPORTS NEWS : बर्मिंघम. भारतीय स्टार पीवी सिंधू की खराब फॉर्म ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भी जारी रही जिसमें वह बुधवार को यहां चीन की झांग यी मैन से सीधे गेम में हारकर पहले दौर में बाहर हो गयी। दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को 39 मिनट तक चले महिला एकल मुकाबले में 17-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

यह इस साल तीसरा अवसर है जबकि सिंधू पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। वह जनवरी में मलेशिया ओपन में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थी और उसी महीने इंडियन ओपन में भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी। पुरुष एकल में शीर्ष भारत के किदांबी श्रीकांत ने एक घंटे तीन मिनट तक चले पहले दौर के मैच में फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव को 19-21 21-14 21-5 से हराया। श्रीकांत अब प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के सातवीं वरीय कोडाई नारोका से भिड़ेंगे।

सिंधू ने हाल में कोरिया की अपने कोच पार्क ताए-संग से नाता तोड़ लिया था, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। सिंधू पूरे मैच में अपने रंग में नहीं दिखी। विश्व में 17वें नंबर की खिलाड़ी झांग यी ने उनसे अधिक चपलता और आक्रामकता दिखाई। इस मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड 1-1 से बराबर था।

पहले गेम के शुरू में सिंधू ने 6-5 की बढ़त बनाई और फिर इसे 16-13 कर दिया लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार सात अंक बनाकर 20-16 से बढ़त बनाई और फिर 21 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ी शुरू में 5-5 से बराबरी पर थीं, लेकिन सिंधू ने कुछ गलतियां की जिससे जल्द ही वह 5-10 से पिछड़ गईं। भारतीय खिलाड़ी इसके बाद वापसी नहीं कर पाई तथा दूसरा गेम और मैच हार गई।

इससे पहले त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने 46 मिनट तक चले पहले दौर के मैच में थाईलैंड की जोंगकोलफान कितिथरकुल और राविंदा प्राजोंगजई की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-18 21-14 से हराया। भारतीय जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोटा की जापानी जोड़ी से भिड़ेगी।

पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की छठी वरीयता प्राप्त भारत की जोड़ी ने हमवतन कृष्ण प्रसाद गरगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी को 21-13 21-13 से हराया। सात्विक और चिराग अब प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग की जोड़ी से भिड़ेंगे। मंगलवार को लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने अपने-अपने मैच जीतकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई थी।

Related Articles

Back to top button