Sports News : शीर्ष रैंकिंग की स्वियातेक को हराकर रिबाकिना इंडियन वेल्स के फाइनल में
Latest Sports News : एलीना रिबाकिना ने शीर्ष रैंकिंग पर काबिज खिलाड़ी इगा स्वियातेक को 6-2, 6-2 से हराकर उलटफेर करते हुए बीएनपी पारिबस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया।
Latest Sports News : इंडियन वेल्स. एलीना रिबाकिना ने शीर्ष रैंकिंग पर काबिज खिलाड़ी इगा स्वियातेक को 6-2, 6-2 से हराकर उलटफेर करते हुए बीएनपी पारिबस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। रिबाकिना ने गत चैम्पियन स्वियातेक के खिलाफ सात ऐस जमाये और महज 76 मिनट में जीत दर्ज की। अब रिबाकिना का सामना रविवार को होने वाले फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त और आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन आर्यना सबालेंका से होगा जिन्होंने मारिया सकारी को 6-2, 6-3 से मात दी।