MP News : डॉ मिश्रा बोले – कमलनाथ के घर पर होती हैं बैठकें, इसलिए बैठी कांग्रेस

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस की बैठकें पीसीसी में नहीं होतीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पर ही होती है, इसीलिए पूरी कांग्रेस बैठ गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वचन-पत्र के लिए बैठक करने की जरूरत नहीं है। पुराने वचन-पत्र की तारीख तथा पोस्टर बदल कर फिर से तंत्र जारी कर दें क्योंकि पुराने वचन पत्र में कांग्रेस में कुछ भी नहीं किया।

मंत्री मिश्रा ने मुरैना में कांग्रेस नेत्री को थप्पड़ मारे जाने के आरोप से असहमति जताते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि तीसरी आंख से कोई भी चीज बच नहीं सकती, इसलिए इससे असहमत हैं। श्रीराम नवमी पर निकाले जाने वाले शोभायात्रा और जुलूस की व्यवस्था को लेकर मंत्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर श्रीराम नवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button