MP News : प्रदेश में आज से बंद हुए अहाते, सीएम शिवराज बोले – प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश में शराब की सभी दुकाने ठेके पर चली गई है। हालांकि सरकार ने इस साल शराब दुकानों की कीमतों में दस प्रतिशत इजाफा करते हुए तेरह हजार करोड़ का राजस्व लक्ष्य तय किया था उसके विरुद्ध केवल 12 हजार 400 करोड़ रुपए में ही दुकाने गई हंै।
आरक्षित मूल्य से साढ़े पांच प्रतिशत कम राजस्व आबकारी विभाग को मिला है। इधर आज से प्रदेश के सारे 26 सौ अहाते बंद हो गए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे एतिहासिक दिन बताते हुए कहा है कि एक प्रकार से आज से नशे पर नैतिक अंकुश लगने का दिन है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एक अप्रैल मध्यप्रदेश के लिए एतिहासिक दिन है। आज से शराब की दुकानों से लगे शराब पीने के सारे अहाते बंद कर दिए गए है। पहले शराब की दुकान से लेकर लोग अहाते में शराब पीते थे, नशे की हालत में अपने घर पहुंचते थे। अगर गाड़ी चलाते थे तो दुर्घटना का संकट भी रहता था लोग कई बार नशे के कारण ऐसी हरकत करते थे जिससे मां-बहन बेटी की सुरक्षा संकट में पड़ती थी। अहाते बंद कर देने के कारण अब ऐसी हरकते समाप्त होंगी।
पिछले साल मिला था 11800 करोड़ रेवेन्यू
शराब से पिछले साल से ज्यादा राजस्व-प्रदेश में 3605 शराब दुकानों से पिछले साल 11 हजार 800 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस साल आबकारी विभाग ने ठेका कीमत में दस प्रतिशत इजाफा करते हुए तेरह हजार करोड़ का लक्ष्य तय किया था। इसके मुकाबले 12 हजार 400 करोड़ में सभी दुकाने गई है।
बढ़े हुए आरक्षित मूल्य की अपेक्षा साढ़े पांच प्रतिशत कम प्राप्ति हुई है। हालाकि पिछले साल के मुकाबले शराब दुकानों के ठेके से अधिक राशि मिली है लेकिन लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया। 38 जिलों में 663 समूह नवीनीकरण हुए थे। इसके बाद सात चरणों में 45 समूहों की लाटरी हुई और सभी दुकाने ठेके पर चली गई।