MP News : ACS ने मांगा जिला पंचायतों से तीन साल का हिसाब
Latest MP News : प्रदेश की जिला पंचायतें हर साल लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन पिछले तीन सालों से उन्होंने इसका हिसाब-किताब नहीं दिया है इसको लेकर महालेखाकार ने नाराजगी जताई है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल . प्रदेश की जिला पंचायतें हर साल लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन पिछले तीन सालों से उन्होंने इसका हिसाब-किताब नहीं दिया है इसको लेकर महालेखाकार ने नाराजगी जताई है। इसके बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से तीन साल के वार्षिक लेखे और प्रशासनिक रिपोर्ट मांगी है।
पंचायत राज संचालनालय की ओर से बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 की वार्षिक लेखा और प्रशासनिक रिपोर्ट अप्राप्त है। महालेखाकार ग्वालियर ने 13 सितंबर 2021 को लेखा परीक्षा टीप लिखकर जिला पंचायतों से लेखा एवं प्रशासनिक प्रतिवेदनों की सूची मांगी है।
अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मलय श्रीवास्तव ने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत सभी जनपद पंचायत तथा जिला पंचायतों के वार्षिक लेखे और प्रशासन की रिपोर्ट तैयार किए जाने का प्रावधान है। इसके तहत प्रत्येक जिला पंचायत प्रतिवर्ष निर्धारित प्रारुप में वार्षिक लेखे तथा प्रशासन रिपोर्ट तैयार कर विहित अधिकारी को प्रस्तुत करेंगी।
उन्होंने सभी को निर्देशित किया है कि वर्ष 2019-20 से 2021-22 तक की जिला पंचायत की वार्षिक लेखा एवं प्रशासनिक रिपोर्ट तैयार कर तीस जून 2023 तक आवश्यक रुप से संचालक पंचायत राज मध्यप्रदेश को उपलब्ध कराए ताकि उन्हें महालेखाकार को भेजा जा सके।