MP NEWS : 19 SAS को DPC से पहले मिला वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान

LATEST MP NEWS : आईएएस बनने के लिए डीपीसी का इंतजार कर रहे राज्य प्रशासनिक सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग ने वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान देने का फैसला किया है।

LATEST MP NEWS : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. आईएएस बनने के लिए डीपीसी का इंतजार कर रहे राज्य प्रशासनिक सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग ने वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान देने का फैसला किया है। फरवरी में हुई बैठक में लिए गए फैसले के बाद 19 एसएएस को यह वेतनमान एक जनवरी 23 से दिया जाएगा। जीएडी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। उधर 2 मई को होने वाली एसएएस से आईएएस अवार्ड की डीपीसी बैठक में इनमें से अधिकांश को आईएएस बनने का मौका भी मिल सकता है।

इन्हें मिला है वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान

राज्य प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी का वेतनमान एक जनवरी 2023 से दिए जाने के आदेश जारी किए हैं, उनमें सीईओ जिला पंचायत बड़वानी जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर नर्मदापुरम मनोज ठाकुर, अपर कलेक्टर अशोकनगर जीएस धुर्वे, सीईओ इंदौर विकास प्राधिकरण राम प्रकाश अहिरवार, अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल संदीप केरकेट्टा, उपायुक्त राजस्व नर्मदापुरम अंजली जोसेफ, प्राचार्य राजस्व प्रशिक्षण शाला इंदौर रेखा राठौर, उपसचिव राज्य निर्वाचन आयोग नवीत कुमार धुर्वे, सीईओ जिला पंचायत इंदौर वंदना शमार्ओ, जीएम ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अर्चना सोलंकी, सीईओ जिला पंचायत डिंडोरी नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर विदिशा अनिल डामोर, संयुक्त संचालक पिछड़ा वर्ग सविता झानिया, संयुक्त संचालक श्रम संचालनालय इंदौर सविता भूरिया, उपसचिव सीएम कार्यालय कमल सोलंकी, उपसचिव कार्मिक जितेंद्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत संतोष कुमार टैगोर, भू प्रबंधन अधिकारी रतलाम निशा डामर और उपसचिव पंचायत और ग्रामीण विकास राकेश कुशरे शामिल हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button