Vande Bharat Express : राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल हुआ जारी, जानें सबकुछ
Vande Bharat Express : राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी हो गया है। सप्ताह में 6 दिन चलने वाली ये ट्रेन अजमेर से सुबह 6.20 बजे चलेगी। जयपुर होते हुए सुबह 11.35 पर दिल्ली पहुंचेगी। शाम को दिल्ली कैंट से चलेगी।
Vande Bharat Express : जयपुर. राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी हो गया है। सप्ताह में 6 दिन चलने वाली ये ट्रेन अजमेर से सुबह 6.20 बजे चलेगी। जयपुर होते हुए सुबह 11.35 पर दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन शाम को 6.40 बजे दिल्ली कैंट से चलेगी, जो रात 11.55 पर अजमेर पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन 4 स्टेशनों पर स्टॉपेज भी देगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- गाड़ी 20977 अजमेर से दिल्ली कैंट के लिए चलेगी। जो 13 अप्रैल से सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) चलेगी। ये ट्रेन अजमेर से सुबह 6.20 बजे रवाना होकर जयपुर सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी। जयपुर से 7.55 बजे रवाना होगी। फिर अलवर और गुड़गांव होते हुए 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
2 ड्राइविंग कार समेत कुल 16 डिब्बे होंगे
वापसी में गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलेगी। जो दिल्ली कैंट से शाम 6.40 बजे रवाना होकर होगी। गुड़गांव 2 मिनट के स्टॉपेज के अलवर होते हुए रात 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से 10.10 बजे रवाना होकर 11.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस गाड़ी में 12 एसी चेयरकार, 2 एसी एग्जीक्यूटिव चेयरकार और 2 ड्राइविंग कार समेत कुल 16 डिब्बे होंगे।
कल होगा उद्घाटन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे जयपुर जंक्शन से होगा। इस ट्रेन को नई दिल्ली से प्रधानमंत्री वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, जयपुर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद बैठकर इस ट्रेन में सफर करेंगे। इस दौरान उनके साथ नॉर्थ-वेर्स्टन रेलवे के जीएम विजय शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
जयपुर का ही क्रू और चैकिंग स्टाफ होगा
वंदे भारत में क्रू (लोको पायलट/गार्ड) और चैकिंग स्टाफ जयपुर का ही होगा। इस संबंध में मंगलवार सुबह प्रिंसिपल सीसीएम अर्चना श्रीवास्तव की ट्रेड यूनियन के साथ अंतिम बैठक हुई। जिसमें यूनियन के मंडल अध्यक्ष केएस अहलावत, मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी, जीएलओ अध्यक्ष सुभाष पारीक, सीटीआई रामनिवास चौधरी, यूपीआरकेएस के सगंठन मंत्री समीर शर्मा और यूपीआरएमएस के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित की मांग को मान लिया गया। इस पर जयपुर मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ ने अहलावत और चतुर्वेदी का आभार व्यक्त किया साथ ही प्रशासन ने अजमेर मंडल के यूनियन के मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी को आश्वस्त किया कि अगली वंदे भारत ट्रेन अजमेर मंडल को ही मिलेगी।