पंचायत उपनिर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जा रहा ‘जाबो‘ अभियान

धमतरी
शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान से जोड़ने व मताधिकार का प्रयोग करने के उद्देश्य से जिले में जागव वोटर (जाबो) अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में धमतरी विधानसभा के कलारतराई में, कुरूद विधानसभा के सिलघट, दर्रा, सिलीडीह, कोडे़बोड़, डांडेसरा, कुम्हारी, नवागांव के सेमरा बी, चर्रा, चरमुड़िया, नवागांव, बोड़रा तथा सिहावा विधानसभा में कट्टीगांव, बोरई, बिलभदर, केरेगांव, छुही, कौहाबाहरा, कल्लेमेटा में पंचायत उपनिर्वाचन एवं आम निर्वाचन होना है। इसके लिए जागव-वोटर ’जाबो’ के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली धमतरी की इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान 2023-24 चलाया गया।

इस दौरान जागरूकता रैली निकालकर गली, मोहल्ले, चौराहे में लोगों को नारों के माध्यम से जागरूक किया गया तथा सभी को शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता के रूप में अपना नाम जुड़वाने की अपील की गई। नोडल अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत बनाने जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button