Atiq Ahmed Killed: मेड इन तुर्की ‘जिगाना’ से हुआ अतीक-अशरफ का खात्मा
atiq and ashraf killed | atiq ahmed video | who killed atiq and ashraf Breakout | who killed atique ahmed: जिस पिस्टल से अतीक और उसके भाई मारा गया, वह मेड इन तुर्की जिगाना थी।
Atiq Ahmed Killed: उज्जवल प्रदेश, प्रयागराज. गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में मीडिया की चकाचौंध के बीच 18 राउंड गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिल दहला देने वाली इस वारदात में हत्यारे मीडियाकर्मियों के वेश में आए थे।
बात करते हुए एक ने अतीक के करीब जाकर पॉइंट ब्लैंक रेंज पर फायर किया और अतीक मौके पर ही ढेर हो गया। इस हत्याकांड में चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि जिस पिस्टल से अतीक और उसके भाई अशरफ को मिट्टी में मिलाया गया, वह मेड इन तुर्की जिगाना थी। साथ ही इसके तार पाकिस्तान से भी सामने आए हैं।
Also Read: प्रयागराज में Atique Ahmed और Ashraf की गोली मारकर हत्या, CM से मिलने पहुंचे ADG लॉ एंड आर्डर
गैंगस्टर और यूपी में कभी माफिया किंग से कुख्यात समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार को अस्पताल परिसर में मीडिया कर्मियों के सामने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस मामले में यूपी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अतीक और उसके भाई पर गोली चलाने के बाद तीन हत्यारों ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया।
मेड इन तुर्की पिस्टल और पाक से जुड़े तार
रविवार को ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि जिस पिस्तौल से अतीक और उसके भाई को मारा गया वह तुर्की निर्मित जिगाना पिस्टल थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे पाकिस्तान के रास्ते भारत में अवैध रूप से आयात किया जाता है। जांच अधिकारी इस मामले में भी जांच कर रहे हैं कि कहीं अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़े तार पाकिस्तान से जुड़े तो नहीं?
Also Read: MP News : अब पंचायतें बनेगी लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली, जानें क्या है मापदंड
यूपी पुलिस ने Atiq Ahmed मामले में FIR दर्ज की
अतीक और अशरफ हत्याकांड में यूपी की प्रयागराज पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर चुकी है। मामले में तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के खिलाफ हत्या समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों हमलावरों को आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
MP Election 2023 : चुनावी साल में संघ प्रमुख मोहन भागवत का 15 दिन में दूसरा दौरा