Viral Video : दूल्हे ने सजवाई कुरकुरे से कार, बारात देखने लग गया लोगों का तांता, देखें
Viral Video : आजकल सभी लोग अपनी शादी में को यूनिक और यादगार बनाना चाहते है। इसलिए हमेशा ही कुछ ऐसा करना चाहते जिससे कि उनकी शादी वायरल हो जाए। ऐसा ही एक मामला बिहार के समस्तीपुर में देखने को मिला
Viral Video : समस्तीपुर. आजकल सभी लोग अपनी शादी में को यूनिक और यादगार बनाना चाहते है। इसलिए हमेशा ही कुछ ऐसा करना चाहते जिससे कि उनकी शादी वायरल हो जाए। ऐसा ही एक मामला बिहार के समस्तीपुर में देखने को मिला. दरअसल एक दूल्हा अपनी शादी में कुरकुरे से सजी कार को लेकर बारात में पहुंचा. वहीं, कुरकुरे से सजी कार को देख लोग अचंभित रह गए. इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
फिलहाल कुरकुरे से सजी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि व्हाइट कलर की कार है, जिसे कुरकुरे की लच्छी से सजाया गया है. बता दें कि इससे पहले हरियाणा में एक युवक ने अपनी कार को फसल की बालियों से सजाया था. हरियाणा की खबर ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.
दोस्तों के मजाक को लिया सीरियसली
जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के अहमदपुर गांव निवासी राम शोभित राम के पुत्र राजेश राम की शादी थी. इस दौरान लड़के की गाड़ी सजाने की बात आई. इसके बाद लड़का अपने दोस्तों के साथ बाजार में फूल वाले की दुकान पर पहुंच गया, लेकिन पैसा कम होने के कारण दोस्तों ने बच्चों को कुरकुरे खाते देख मजाक में कुरकुरे से गाड़ी सजाने की बात कह डाली. इसके बाद युवक ने कुछ ऐसा किया कि दोस्तों का भी मुंह बंद हो गया. युवक ने फूल वाले दुकानदार से बात कर कुरकुरे से ही अपनी गाड़ी को सजा डाली. अब इस कार सजावट की चर्चा जिलेभर में हो रही है.
2500 रुपये का आया खर्च
कुरकुरे से सजी कार का वीडियो वायरल होने के बाद दूल्हा राजेश ने बताया कि जब हम गाड़ी सजाने के लिए दुकान पर गए, तो हमारे साथ हमारे दोस्त लोग भी मौजूद थे. हालांकि पैसा कम होने के कारण दोस्तों ने मेरा मजाक उड़ाने लगे और बोले कुरकुरे से ही कार सजा लो. इसके बाद हमने दुकानदार से बात कर कुरकुरे से गाड़ी सजाने की बात कही. और गाड़ी को कुरकुरे से ही सजा ली.
साथ ही बताया जाता है कि कुरकुरे से गाड़ी सजाने में कारीगर को करीब आधा घंटे का समय लगा, जिसमें करीब 2500 खर्च हुए. दूल्हा राजेश ने बताया जाता है कि कुरकुरे से सजी कार देख शादी समारोह में शामिल लोग अचंभित रह गए. इसके बाद सभी वीडियो बनाने लगे. फिर किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.