MP News : जिला आयुष अधिकारी भोपाल ने किया औचक निरीक्षण
MP News : उज्ज्वल प्रदेश, भोपाल. शासकीय आयुर्वेद औषधालय लालघाटी भोपाल का औचक निरीक्षण डॉ. अंतिम नलवाया जिला आयुष अधिकारी भोपाल द्वारा किया गया। औषधालय मे विधुत, पेयजल, सफाई व्यवस्था, औषधि वितरण कक्ष सहित औषधि हर्बल गार्डन का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। जिला आयुष अधिकारी भोपाल डॉ. अंतिम नलवाया ने औषधालय मे हर्बल गार्डन की भूरिभूरी प्रशंसा करते हुए संचालित सभी गतिविधियों पर संतुष्टि व्यक्त की। इस दौरान औषधालय प्रभारी डॉ. दिनेश गौर, औषधि सम्मिश्रक संदीप जैन सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
MP News : आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश ने महासंघ के तत्वाधान मे जंगी धरना प्रदर्शन