iPhone 15 Pro Max : इस फ़ोन में मिलेगा सोनी का जबर्दस्त कैमरा
iPhone 15 Pro Max : कंपनी आईफोन 15 प्रो मैक्स में सोनी का शानदार कैमरा लेंस ऑफर करने वाली है। बड़े साइज का यह लेंस शानदार फोटो आउटपुट देगा। इसके अलावा फोन में 6x पेरिस्कोप जूम वाला लेंस भी ऑफर किया जा सकता है।
iPhone 15 Pro Max : iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन इसी साल मार्केट में लॉन्च होंगे। इस सीरीज में कंपनी चार नए आईफोन ला सकती है। सीरीज में प्रो नाम के दो डिवाइस आएंगे। इनका नाम आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स हो सकता है। आईफोन 15 प्रो मैक्स मार्केट में 15 अल्ट्रा के नाम से भी लॉन्च हो सकता है। फोन के ऑफिशियल मॉनिकर के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, इसी बीच आई एक नई लीक में आईफोन 15 प्रो मैक्स के खास कैमरा डीटेल लीक हो गए हैं।
मिलेगा सोनी का शानदार सेंसर
टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने दावा किया है आईफोन 15 प्रो मैक्स में ऑफर किया जाने वाला सेंसर अब तक आए आईफोन्स में सबसे बड़ा होगा। बताया जा रहा है कि ऐपल आईफोन 15 सीरीज के टॉप एंड वेरिएंट में Sony IMX903 सेंसर दे सकती है। टिपस्टर के अनुसार इस सेंसर का साइज 1/1.14 इंच का हो सकता है। बड़ा सेंसर शानदार लो-लाइट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। फोन में दिया गया मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है।
6X जूम वाला पेरिस्कोप कैमरा
आईफोन 15 प्रो मैक्स में कंपनी अपग्रेडेड कैमरा तो देने वाली है, लेकिन इसके सेंसर का साइज कई ऐंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन्स के 1 इंच वाले Sony IMX989 सेंसर से थोड़ा छोटा होगा। हाल में आई एक और रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन में कंपनी ज्यादा जूम रेंज के साथ पेरिस्कोप कैमरा ऑफर कर सकती है। आईफोन 15 प्रो मैक्स का यह पेरिस्कोप कैमरा 6X जूम ऑफर कर सकता है। फोन के बाकी कैमरा के बारे में अभी कोई जानकारी बाहक नहीं आई है।
120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
आईफोन 15 प्रो मैक्स में आपको 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले ProMotion 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन के डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स का हो सकता है। साथ ही इसमें कंपनी डाइनैमिक आइलैंड फीचर भी ऑफर करेगी। बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए कंपनी इस फोन में टाइटेनियम चासी (chassis) भी ऑफर कर सकती है।
लेटेस्ट चिपसेट पर काम करेगा फोन
फोन में वॉल्यूम रॉकर के लिए टू-बटन डिजाइन दिया गया है। साथ ही कंपनी म्यूट बटन को भी रिप्लेस कर सकती है। फोन में ऑफर की जाने वाले बैटरी भी पावरफुल होगी। यह 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन A17 बायोनिक चिपसेट पर काम करेगा। प्रो वेरिएंट्स को कंपनी डीप रेड, सिल्वर, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।
मिलेगा USB Type C चार्जिंग
इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 15 सीरीज में USB Type C चार्जिंग फीचर मिल सकता है। हालांकि, एप्पल केवल कुछ रीजन में USB Type C चार्जिंग वाले आईफोन को पेश कर सकता है। यही नहीं, अपकमिंग iPhone 15 Series में फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया जा सकता है। फोन में Apple A17 Bionic चिपसेट मिल सकता है। साथ ही, फोन के RAM में भी इंप्रूवमेंट्स हो सकता है।
ALSO READ : Maruti Suzuki Dzire को सिर्फ 62 हजार में ले जाएं घर, मिलेगा 31km माइलेज
iPhone 15 Pro Max से पहले पेरीस्कोप लेंस Vivo, Samsung, Google और Huawei के प्रीमियम डिवाइसेज में दिए जा चुके हैं। पेरीस्कोप लेंस में दिए जाने वाला इमेज सेंसर मुड़ा हुआ होता है, जिसकी वजह से फोन का कैमरा बेहतर ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है।
Apple iPhone 15 Pro के फीचर्स
टिप्स्टर ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के रेंडर्स शेयर किए हैं, जिनमें इन दोनों फोन में डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले फीचर किया जाएगा। साथ ही, iPhone 15 और iPhone 15 Plus में भी यह डायनैमिड आईलैंड डिस्प्ले मिलेगा। अफकमिंग आईफोन के पतले बेजल्स बेहतर यूजर एक्सपीरियंस दे सकता है।
ALSO READ : अमेज़न दे रहा Oppo Reno 8 5G फोन पर भारी डिस्काउंट, जानें क्या है कीमत
Apple iPhone 15 Pro के प्रोसेसर को Geekbench पर सिंगल कोर में 3986 स्कोर मिला है। वहीं, इसे मल्टी-कोर में 8841 का स्कोर मिला है। Apple A17 Bionic चिप में एडवांस सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी प्रोडक्शन कॉस्ट ज्यादा होगी। ऐसे में अपकमिंग iPhone 15 Pro सीरीज की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी।
Smartphone Tricks: आपके ऐंड्रॉयड फोन में छिपे हैं ये 10 बेहतरीन फीचर