MP News : CM शिवराज बोले- प्रदेश के विकास में 17 साल से जुटा हूं चुनाव देखकर नहीं करता काम
Latest MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे प्रदेश में सत्रह साल से काम कर रहे हैं, चुनाव देखकर काम नहीं करते। बीजेपी के शासन में विकास के काम हो रहे हैं और जलने वाले जलते रहें। इसकी चिंता नहीं है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे प्रदेश में सत्रह साल से काम कर रहे हैं, चुनाव देखकर काम नहीं करते। बीजेपी के शासन में विकास के काम हो रहे हैं और जलने वाले जलते रहें। इसकी चिंता नहीं है। इंदौर, भोपाल, रीवा या प्रदेश के किसी शहर का काम देखना हो तो देख लें। सिंचाई और बिजली व सड़क का काम देख लें। यहां काम चुनाव देखकर नहीं कराए जाते। प्रदेश में 4 लाख किमी सड़कें चुनाव देखकर नहीं बनाई गई हैं। सीएम चौहान ने ये बातें कांग्रेस द्वारा चुनाव के मद्देनजर कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर लगाए गए आरोप के जवाब में कहीं।
मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के मामले में गलत जानकारी देने के परिप्रेक्ष्य में कहा कि कमलनाथ किसानों की बात क्या जानें? किसानों से उनका वास्ता क्या है? मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों के लिए किसी तरह की अड़चन नहीं है। इसके पहले उन्होंने नवनियुक्त कृषि अफसरों से किसानों के हित में काम करने का आह्वान किया।
आचार्य शंकर प्रकटोत्सव पर कार्यक्रम, सीएम होंगे शामिल
आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा मंगलवार को आचार्य शंकर प्रकटोत्सव ह्यएकात्म पर्वह्ण मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य और महामण्डलेश्वर जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज की अध्यक्षता में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शाम को यह कार्यक्रम होगा। इस दौरान संन्यास परम्परा एवं अकादमिक जगत का सम्मान किया जाएगा।
अलंकरण समारोह में प्रमुख चिन्मय मिशन कोयम्बटूर स्वामिनी विमलानन्द सरस्वती और हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ. कांशीराम को सम्मानित किया जाएगा। प्रमुख सचिव संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रमुख चिन्मय मिशन कोयम्बटूर की स्वामिनी विमलानंद सरस्वती का सारस्वत उद्बोधन होगा।