MP News : अब समय पर सीआर नहीं लिखने वाले अफसर भी नपेंगे

Latest MP News : प्रदेश के सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की गोपनीय चरित्रावली लिखने के लिए तय समयसीमा में काम नहीं करने वाले अफसरों का उत्तरदायित्व भी तय किया जाएगा

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की गोपनीय चरित्रावली लिखने के लिए तय समयसीमा में काम नहीं करने वाले अफसरों का उत्तरदायित्व भी तय किया जाएगा और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी और दोषी अफसरों की सीआर में भी इसे दर्ज किया जाएगा।

सामान्य प्रशासन विभाग ने शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को फार्म उपलब्ध कराए जाने के लिए तीस अप्रैल की तारीख तय की है। सेल्फ असिसमेंट के लिए 30 जून, प्रतिवेदक अधिकारी द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन के लिए 31 अगस्त और समीक्षक अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन में मतांकन करने के लिए 30 सितंबर की समयसीमा तय की है।

ALSO READ: अब झाबुआ से इंदौर का सफर सिर्फ दो घंटे में तय

स्वीकारकर्ता अधिकारी द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन के लिए 30 नवंबर की समयसीमा तय की गई है। सभी स्तरों से अंतिम रुप से मतांकन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रहेगी। सभी एसीआर संधारण विभाग के संरक्षण में संधारित की जाएगी। सेल्प असिस्मेंट प्रस्तुत होंने की तिथि में वृद्धि होंने से उतने ही दिनों की सभी स्तरों पर वृद्धि होगी लेकिन अंतिम तिथि 31 दिसंबर ही रहेगी।

दोषी अधिकारी की सीआर में दर्ज होगी लापरवाही

स्वमूल्यांकन प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि तीस जून रहेगी। सभी स्तरों से मतांकन पूर्ण करने के लिए तीस नवंबर समयसीमा रहेगी। यदि संबंधित अधिकारी कर्मचारी स्वमूल्यांकन तीस जून तक प्रस्तुत नहीं किया तो इसे समय बाधित माना जाएगा औनर उसके गोपनीय प्रतिवेदन पर इसकी सील भी अंकित की जाएगी और प्रतिवेदक अधिकारी गोपनीय प्रतिवेदन बिना स्वमूल्यांकन कर लिखेंगे।

ALSO READ: लाड़ली बहना योजना में आवेदन की लास्ट डेट करीब, 10 जून से खाते में आएंगे पैसे

संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के स्वमूल्यांकन समय पर प्रस्तुत किए जाने और उसके ऊपर चैनल अनुसार किसी भी स्तर पर मतांकन अतिम तिथि 31 दिसंबर तक नहीं हो पाया है तो इसके बाद कोई भी टिप्पणी अंकित नहीं की जा सकेगी और इन स्तरों के मूल्यांकन को समय बाधित माना जाएगा और ऐसे मामलों में संबंधित पदोन्नति समिति अधिकारी कर्मचारी के समग्र अभिलेख और संबंधित वर्ष के स्वमूल्यांकन के आधार पर मूल्यांकन करेगी।

ALSO READ: अब पुलिसकर्मियों की बेटियों को मिलेगी हॉस्टल व्यवस्था

समयावधि में गोपनीय प्रतिवेदन नहीं लिखने वाले प्रतिवेदक, समीक्षक, स्वीकारकर्ता अधिकारियों से विलंब के लिए उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाकर संबंधित दोषी अधिकारी के विरुदध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए दोषी अधिकारी के गोपनीय प्रतिवेदन में इसका उल्लेख किया जाएगा।

National News : फिर तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, देश में 24 घंटे में 10 हजार के करीब मामले

Related Articles

Back to top button