Poco F5: F सीरीज की पहली झलक आई सामने, 9 मई को होगा लांच
Poco F5 Launch: अपने यूजर्स को पोको बहुत जल्द एक नए स्मार्टफोन का तोहफा देने जा रही है। कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। नया डिवाइस को कंपनी की F Series में लाया जा रहा है।
Poco F5: नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पोको अपने यूजर्स को एक नए स्मार्टफोन Poco F5 का तोहफा देने जा रही है। लंबे समय से नए स्मार्टफोन का इंतजार करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी जारी कर दी है। स्मार्टफोन Poco F5 मार्केट में 9 मई को लॉन्च होने जा रहा है।
F Series में लाया जा रहा नया डिवाइस
मालूम हो कि पोको की F Series में नए डिवाइस के आने की खबरें लंबे समय से चल रही थीं। वहीं कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए ट्विटर पर ऑफिशियल जानकारी के साथ फोन Poco F5 की लॉन्चिंग डेट की जानकारी दी है।
ALSO READ: 2023 Lexus RX: इस कार में क्या है खास, जानें 5 बातें
Poco India ने अपने यूजर्स के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।
Poco F5 के फ्रंट लुक की झलक आई सामने
शेयर किए गए वीडियो में नए फोन का लुक पूरी तरीके से तो रिवील नहीं हुआ है, लेकिन वीडियो में फोन की एक झलक सामने आई है। नए वीडियो में कंपनी ने फोन Poco F5 के फ्रंट लुक की झलक दिखाई है। इस फ्रंट लुक में स्मार्टफोन का कैमरा दिखाई दे रहा है।
ALSO READ: Amazon Prime Video: अब मथंली प्लान के लिए चुकाने होंगे 299 रुपए
इसके साथ ही स्मार्टफोन Poco F5 के प्रोसेसर को लेकर भी जानकारी दे दी गई है। कंपनी F Series के नए डिवाइस को Snapdragon 7+ Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ ला रही है।
मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स
मार्केट के जानकारों की मानें तो नए डिवाइस Poco F5 को 8GB और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन दे सकती है। इसके अलावा नए स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया जा सकता है।
ALSO READ: MG Comet EV: इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV की होगी Tata Tiago ईवी से टक्कर
माना जा रहा है कि पोको का नया डिवाइस Redmi Note 12 Turbo का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। बता दें नया डिवाइस Poco F5 9 मई को 5.30pm पर लॉन्च किया जाएगा। इसी के साथ कंपनी फोन Poco F5 को ग्लोबली भी लॉन्च करेगी।