Bajaj Chetak Electric Scooter: जानें चेतक और चेतक प्रीमियम एडिशन में फर्क
Bajaj Chetak Electric Scooter: बजाज ने दिल्ली में अपना पहला एक्पीरिएंस सेंटर खोला है। कंपनी का कहना है कि वह अपने एक्सपीरिएंस सेंटर पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रही है। साल के अंत तक ये आंकड़ा कम से कम 130 के आस-पास होने वाला है।
Bajaj Chetak Electric Scooter: नई दिल्ली. आप यदि इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Bajaj Chetak Premium Edition आपके लिए बेहतर रहेगा या फिर चेतक। इस खबर पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि इनके कीमत से लेकर स्पेशिफिकेशंस के बारे में ताकि आप अपना पैसा सही जगह इनवेस्ट कर सकें।
लुक और डिजाइन | Look and Design
चेतक की तुलना में बजाज चेतक का प्रीमियम एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें नए कलर का एलसीडी कंसोल मिलता है। बजाज चेतक और चेतक प्रीमियम एडिशन काफी हद तक एक जैसे दिखते हैं। प्रीमियम एडिशन में बॉडी कलर्ड रियरव्यू मिरर, डुअल-टोन सीट और व्हील रिम्स पर ब्रांडिंग डिकल्स हैं। इसके अलावा, चारकोल ब्लैक ट्रिम में ग्रैब रेल और फुटरेस्ट कास्टिंग समाप्त हो गया है। कुल मिलाकर, प्रीमियम संस्करण मानक ट्रिम की तुलना में अधिक अप-मार्केट दिखता है।
बैटरी रेंज | Battery Range
इलेक्ट्रिक मोटर या बैटरी में कोई बदलाव नहीं हैं। एक बार चार्ज करने पर ईको मोड में यह 108 किमी तक जा सकती है। ऑफर पर एक रिवर्स मोड और पावर मोड भी मिलते हैं। जिससे राइडिंग एक्सपीरिएंस और बेहतरीन हो जाता है।
ALSO READ: 300 km रेंज EV स्कूटर 23 मई को होगी लॉन्च, देखे फीचर
कीमत | Price
कीमत की बात करें तो, बजाज चेतक की कीमत 1.20 लाख रुपये है जबकि चेतक प्रीमियम संस्करण की कीमत 1.51 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
दिल्ली में खुला पहला एक्सपीरिएंस सेंटर | First Experience Center Opened in Delhi
बजाज ने आज दिल्ली में अपना पहला एक्पीरिएंस सेंटर खोला है। कंपनी का कहना है कि वह अपने एक्सपीरिएंस सेंटर पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रही है। साल के अंत तक ये आंकड़ा कम से कम 130 के आस-पास होने वाला है। अभी तक बजाज चेतक के पास कुल 105 एक्सपीरिएंस सेंटर है।
MG Comet EV vs Tata Tiago EV: कौन-सी कार है दमदार, See Comparison