Employees Public Holiday Order : 4 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषणा का आदेश जारी, स्कूल सहित शासकीय कार्यालय रहेंगे बंद

Employees Public Holiday Order : कर्मचारियों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए डीएम ने आदेश जारी किया है। आदेश जारी करने के साथ ही डीएम ने सभी सरकारी सहित निजी संस्थानों, प्रतिष्ठानों और स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। कुल 37 जिलों में भी अवकाश घोषित किया गया है। जिसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा।

Employees Holiday Order : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके लिए अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए डीएम द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत 37 जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। सार्वजनिक अवकाश घोषित होने की दशा में राजधानी सहित कुल 37 जिलों में सभी सरकारी सहित निजी संस्थानों, प्रतिष्ठानों और स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए 4 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 10 महानगरों सहित कुल 37 जिले में पहले चरण का मतदान 4 मई को होना है। ऐसे में राजधानी लखनऊ में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

ALSO READ: लाडली बहना योजना WhatsApp मैसेज नहीं आया फिर भी मिलेगा पूरा पैसा

4 मई को सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि 4 मई दिन गुरुवार को मतदान होना है। ऐसे में लखनऊ में स्थित राज्य सरकार और केंद्र सरकार के नियंत्रण में आने वाले सभी कार्यालय में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

ALSO READ: आज प्रदेश में इन जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, 5 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम

इतना ही नहीं डीएम नहीं जानकारी देते हुए बताया कि निजी संस्थान सहित सभी व्यापारिक संस्था, उद्यम और सभी प्रतिष्ठानों में भी छुट्टी घोषित की गई है। साथ ही वह दुकान, जिसमें शिफ्ट वार तरीके से कार्य किया जाता है। उनमें भी 4 मई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

कुशीनगर में भी 4 मई को सार्वजनिक अवकाश

इसके अलावा निकाय चुनाव को देखते हुए कुशीनगर में भी 4 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसकी जानकारी जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिन्हा द्वारा दी गई है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर अवकाश की घोषणा की गई है।

प्रतापगढ़ में सार्वजनिक अवकाश

इसके अलावा निकाय चुनाव के मद्देनजर 4 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन बंसल द्वारा पूरे प्रतापगढ़ में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। आदेश में कहा गया कि जिले की एक नगर पालिका और 18 नगर पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। ऐसे में जिले के सभी संस्थान और दुकानें पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे।

11 मई को दूसरे चरण का मतदान

इसके साथ ही नगरीय निकाय के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है। ऐसे में बरेली में 11 मई को सभी 20 निकायों में मतदान किया जाएगा। डीएम ने मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 11 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। सरकार और अर्ध सरकारी ऑफिसों में अवकाश घोषित किया जाएगा। सभी शैक्षणिक संस्था ने भी बंद रहेगी।

Employees Regularization: हजारों कर्मचारियों को मिलेगा नियमितीकरण का लाभ, CM ने जारी किए आदेश

Related Articles

Back to top button