MP Breaking: अब FDR तकनीक से बनेंगी प्रदेश में क्वालिटी सड़कें, लागत भी होगी आधी

MP Breaking News: छह जिलों में अब लोक निर्माण विभाग फुल डेप्थ रिक्लेयेशन (FDR) तकनीकी से सड़कों का निर्माण करेगा। इससे निर्माण की लागत में 50% की कमी आएगी और उसकी मजबूती और गुणवत्ता सामान्य सड़कों से अधिक होगी।

MP Breaking News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी भोपाल सहित छह जिलों में अब लोक निर्माण विभाग फुल डेप्थ रिक्लेयेशन (एफडीआर) तकनीकी से सड़कों का निर्माण करेगा। इस तकनीक से सड़क निर्माण की लागत में पचास प्रतिशत की कमी आएगी और उसकी मजबूती और गुणवत्ता सामान्य सड़कों से अधिक होगी।

रोड डेवलमपेंट कारपोरेशन ने प्रदेश की एक सड़क का इस तकनीक से काम शुरु किया है। इसके बाद अब राजधानी भोपाल सहित छह जिलों में अब लोक निर्माण विभाग पायॅलट प्रोजेक्ट के तहत 120.52 किलोमीटर लंबी पांच सड़कें बनाई जाएंगी। एफडीआर तकनीक से सड़क निर्माण में चालीस से पचास फीसदी लागत कम आती है और इसकी मजबूती दुगनी से ज्यादा होती है।

इस तकनीक में पुरानी सड़क उखाड़कर उसकी गिट्टी का उपयोग किया जाता है। इसमें नई गिट्टी थोड़ी मात्रा में मिलाई जाती है। गिट्टी के साथ एक कैमिकल मिलाकर उपयोग किया जाता है। इससे डामर कम लगता है। पुरानी सड़क को रिसाइकल करके यह सड़क बनाई जाती है। सड़क बनाने से पहले धूल को हवा के प्रेशर से साफ कर उसपर फैलिक कपड़े बिछाए जाते है। यह हवा में मौजूद नमी को सोख लेते हे। इस पर डामर के लेप का छिड़काव किया जाता है। इसके बाद मटेरियल डालकर रोलर से घुमाया जाता है।

विशेष प्रकार की मशीनों के जरिए ये सड़के तैयार की जाती है। इस तकनीकी से बनी सड़कों की उम्र दुगनी होती है। इस पर लगने वाला खर्च पचास प्रतिशत तक कम होता है। तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में इसी पद्धति से सड़कों का निर्माण हो रहा है। इस तकनीक से बनी सड़कों में कम मात्रा में मटेरियल का उपयोग होता है और विशेष्उा किस्म के कैमिकल के उपयोग से सड़क की थिकनेस ज्यादा होती है।

सीहोर में बन रही है एफडीआर तकनीक की पहली सड़क

मध्यप्रदेश में रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन ने पहली बार एफडीआर तकनीक से सीहोर से श्यामपुर के बीच 24.30 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की शुरुआत की है। इसके निर्माण पर सिर्फ 29 करोड़ का खर्च आएगा। इस तकनीक से बनने वाली यह प्रदेश की पहली सड़क है।

ALSO READ: चिराग ने नीतीश को दी चुनौती, हिम्मत है तो बजरंग दल पर बैन लगाकर देख लें

चंडीगढ़ की गर्म संस ई स्टेट प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड इस सड़क का निर्माण कर रहा है। भोपाल में भोपाल चिकलौद 11 मील चौराहे सें बंगरसिया तक फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। 6 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर 49 करोड़, 98 लाख चौदह हजार रुपए का खर्च आएगा।

लोक निर्माण इन सड़कों को बनाएगा एफडीआर तकनीक से

शिवपुरी में शिवपुरी टोगरा मार्ग से ग्राम पिपरसमा से बिलौआ व्हाया छर्ज मार्ग मुख्य जिला मार्ग की 56 किलोमीटर लंबी सड़क 99 करोड़ 56 लाख 97 हजार रुपए खर्च कर बनाई जाएगी। दतिया में दतिया उन्नाव मुख्य जिला मार्ग की 18.30 किलोमीटर लंबी 49 करोड़ 98 लाख 14 हजार रुपए खर्च कर बनाई जाएगी।

ALSO READ: कर्नाटक में PM के तूफानी प्रचार से बीजेपी को जीत की उम्मीद, बैकफुट पर कांग्रेस

भिंड में एनएच 92 ग्वालियर इटावा मार्ग से लावन बरासौ सायना कनाथर मौ मार्ग जो कि मुख्य जिला मार्ग है इसपर 25 किलोमीटर लंबी सड़क 42 करोड़ 66 लाख 85 हजार रुपए खर्च कर बनाई जाएगी। गुना में मारुति शो रुम से लेकर टोलटैक्स बायपास रोड तक फोरलेन मार्ग का चौड़ीकरण इसी तकनीक से किया जाएगा।

ALSO READ: मणिपुर में NEET-UG की परीक्षा स्थगित, नई डेट का ऐलान जल्द

इसमें 6.42 किलोमीटर लंबी सड़क 36 करोड़ 93 लाख 62 हजार रुपए खर्च कर बनाई जाएगी। खंडवा जिले में पंधाना दीवाल झिरन्या के बीच मुख्य जिला मार्ग की 18.80 किलोमीटर लंबी सड़क 27 करोड़ 99 लाख 74 हजार रुपए खर्च कर बनाई जाएगी।

Love Jihad in Delhi: मुस्लिम युवक ने सिख महिला का बनाया अश्लील वीडियो, धर्म परिवर्तन नहीं किया तो दी धमकी

Related Articles

Back to top button