MP News: कहीं स्लैब लेवल में अंतर तो कहीं खराब सड़कों का काम किया निरस्त

Latest MP News: लोक निर्माण विभाग के द्वारा भोपाल और आसपास कराए जा रहे कामों में ही ढेरों कमियां मिली है। नीलबड़ से खजूरी रोड के बीच बने दो पुलों में दोनो ओर एप्रोच में सीसी सतह एवं ब्रिज के स्लेब के लेवल में अंतर होने से जर्क लग रहे है।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. लोक निर्माण विभाग के द्वारा भोपाल और आसपास कराए जा रहे कामों में ही ढेरों कमियां मिली है। नीलबड़ से खजूरी रोड के बीच बने दो पुलों में दोनो ओर एप्रोच में सीसी सतह एवं ब्रिज के स्लेब के लेवल में अंतर होने से जर्क लग रहे है। सात आठ पैनल भी खराब मिले है। वहीं बरखेड़ी से मेंडोरी मार्ग की सड़क की मोटाई मानक अनुसार नहीं मिलने पर काम निरस्त कर दिया गया है।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह के निर्देश पर भोपाल जिलें में हफ्ते भर अलग-अलग इंजीनियरों के दलों द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद अब प्रमुख सचिव ने कमियों के लिए दोषी अफसरों और ठेकेदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बरखेड़ी से मेंडोरी के बीच चार किलोमीटर लंबे मार्ग पर सीसी का काम किया जा रहा है। मार्ग की सतह की मोटाई एक जगह नापी गई हो 25 सेंटीमीटर कम मिली।

चार सौ मीटर में डीबीएम का काम हो रहा है जिसकी मोटाई एक स्थान पर निर्धारित मानक अनुसार नहीं पाई गई। ठेकेदार ने प्रधानमंत्री के काम में व्यस्त होंने के कारण यह काम करना बताया जिसे निरस्त कर दिया गया। नीलबड़ से खजूरी के बीच 13.54 किलोमीटर लंबे मार्ग में परफारमेंस गारंटी दो दिसंबर 2023 तक है।

ALSO READ: अब FDR तकनीक से बनेंगी प्रदेश में क्वालिटी सड़कें, लागत भी होगी आधी

इस मार्ग में कई स्थानों पर लोंगीट्यूडनल ज्वाईन्टस चौड़े हो गए है। कुछ स्थानों पर दो सेम्पल लिये गए उन्हें केन्द्रीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। मार्ग में दो पुलों में सीसी सतह और ब्रिज के स्लेब में अंतर होने से जर्क लग रहे है। इसे ठीक करने के निर्देश दिए गए है। सात आठ पैनल भी खराब पाए गए है जिन्हें बदलने की जरुरत है।

अफसरों को पता नहीं परफारमेंस गारंटी कब खत्म हुई

सेंट जोसेफ स्कूल से वीआईपी गेस्ट हाउस मार्ग में बीटी पोर्शन वार्षिक संधारण के अंतर्गत है। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि मार्ग में परफारमेंस गारंटी एक साल पहले समाप्त हो गई। वहीं उपयंत्री ने बताया कि पीजी तीन साल पहले समाप्त हो गई है कांक्रीट पोर्शन की पीजी जून 2023 तक है। कांक्रीट की सतह रफ हो गई है तथा कुछ ज्वाईन्टस क्षतिग्रस्त हो गए है कांक्रीत सतह का कोर सेम्पल लिया गया इसे जांच के लिए केन्द्रीय प्रयोगशाला भेजा गया है।

यातायात सुरक्षा हेतु नहीं लगा था गार्ड स्टोन

सूरज नगर से शूटिंग अकादमी होते हुए विशनखेड़ी नाथू से खजूरी सड़क तक दो लेन मार्ग पर सीमेंट कांक्रीट मार्ग पर 467 लाख रुपए खर्च किए गए है। यहां यातायात सुरक्षा हेतु गार्ड स्टोन लगाया जाना आवश्यक है। साईड स्लोप प्रोटेक्शन भी जरुरी है। गुणवत्ता परीक्षण हेतु स्थल के चैनेज को लोक निर्माण विभाग को भेजा गया है। महिला पॉलीटैक्निक कॉलेज भोपाल में नवीन लैब एवं क्लासरुम का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां गुणवत्ता की दृष्टि से हनीकांब पर नियंत्रण जरुरी है।

ALSO READ: 31 मई को जारी होगी लाडली बहना योजना की लिस्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी 

आशाराम बाबू चौराहे से अचारपुरा के बीच 6.80 किलोमीटर लंबे मार्ग का नवीनीकरण काम किया गया है। इस पूरे मार्ग पर रोड साइनेज की कमी मिली है। फंदा-तूमड़ा-झरखेड़ाक के बीच 18.80 किलोमीटर लंबे मार्ग पर सड़क में लांगीटयूडनल ज्वार्इंटस की मोटाई अधिक अधिक देखी गई जिसको गुणवत्तापूर्ण भरा जाना जरुरी है। संकेतक और रोड मार्किंग भी कम मिली है।

तुलसीनगर में अफसरों के भवन में कम मिली कांक्रीट

तुलसीनगर में शासकीय अधिकारियों के लिए48 नग डी टाईप क्वार्टर बनाए गये है। इन भवनों के दरवाजों के कब्जा के पास फिनिशिंग में कमी मिली तथा दरवाजे के देवास फ्रेम में वर्टीकल में कांक्रीट पाई गई एवं हारीजेंटल में कांक्रीट की कमी पाई गई।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल, आपके शहर
की ताजा खबरें व रोचक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े…

Join WhatsApp GroupClick Here
HOME PAGEClick Here

MP Shivraj Cabinet : ‘डिफॉल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार, गेहूं खरीदी की सीमा भी बढ़ाई

Related Articles

Back to top button