Tata Punch Sales: TATA Punch SUV की ताबड़तोड़ बिक्री, तोड़े सारे रिकॉर्ड
Tata Punch Record Sales: TATA Punch SUV कार के 2 लाख यूनिट्स को रोल आउट होने के बाद ये कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। पहले स्थान पर अभी-भी Tata Nexon का नाम आता है जो हर महीने वॉल्यूम के एक बड़े हिस्से में योगदान देती है।
Tata Punch Record Sales: नई दिल्ली. Tata Motors ने हाल एक नई कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने 2021 में लॉन्च की अपनी Tata Punch SUV कार के 2 लाख यूनिट्स को रोल आउट कर दिया है। टाटा मोटर्स ने अपने पुणे उत्पादन प्लांट से Punch की 2,00,000वीं यूनिट के रोल आउट की घोषणा की है। कंपनी की इस माइक्रो एसयूवी ने ब्रांड को जबरदस्त सफलता दिलाई है।
ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी Tata Punch
Punch SUV कार के 2 लाख यूनिट्स को रोल आउट होने के बाद ये कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। पहले स्थान पर अभी-भी Tata Nexon का नाम आता है, जो हर महीने वॉल्यूम के एक बड़े हिस्से में योगदान देती है। आपको बता दें कि टाटा पंच केवल 10 महीनों में 1,00,000वें प्रोडक्शन का माइलस्टोन हासिल किया था। अभी इस माइक्रो एसयूवी ने केवल 19 महीनों में 2,00,000वीं यूनिट्स के प्रोडक्शन का आंकड़ा छुआ है।
Tata Punch की खासियत
Tata Punch देश की उन अफोर्डेबल कारों में से एक है जिसे ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग में पूरे 5 स्टार से नवाजा गया है। कंपनी इस फाइव सीटर एसयूवी को ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर डेवलप करती है।
ALSO READ: Tata Punch SUV सिर्फ 1 लाख में ले आएं घर, सेफ्टी में 5 स्टार
आप इसे 5.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 9.47 रुपये एक्स शोरूम कीमत के साथ आता है। इस सब-फोर-मीटर SUV में 1.2L तीन-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये पॉवरट्रेन 86 PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 113 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है।
Tata Punch CNG जल्द होगी लॉन्च
आने वाले समय में आप इसे बेहतरीन माइलेज के इरादे से CNG ईंधन विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं। पंच सीएनजी को इस साल के अंत में भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये कार ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ आएगी। Punch CNG में 30 लीटर क्षमता वाले दो सीएनजी टैंक दिए जाएंगे। इन्हे ऐसी तरकीब से फिट किया गया है जिससे कार का बूट स्पेस न प्रभावित हो। आपको बता दें कि Tata Punch के सीएनजी वेरिएंट को इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में Altroz CNG के साथ प्रदर्शित किया गया था।
Hyundai Creta Facelift 2023 की बुकिंग हुई शुरू, जाने इसके फीचर